श्रीनगर:जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने भी लोकसभा चुनाव में उतरने की तैयारी कर ली है. डीपीएपी ने मंगलवार को बताया कि आजाद अनंतनाग-राजौरी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. गौरतलब है कि गुलाम नबी आजाद ने 2022 में कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) का गठन किया था. आजाद ने आखिरी बार 2014 में उधमपुर से चुनाव लड़ा था, लेकिन भाजपा नेता जितेंद्र सिंह से हार का सामना करना पड़ा था.
डीपीएपी नेता ताज मोहिउद्दीन ने श्रीनगर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आज डीपीएपी की कोर कमेटी की बैठक हुई. कोर कमेटी ने फैसला किया है कि पार्टी अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद अनंतनाग-राजौरी सीट से चुनाव लड़ेंगे.
अपनी पार्टी के साथ गठबंधन पर कोई प्रगति नहीं
अल्ताफ बुखारी की जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के साथ गठबंधन की संभावना पर मोहिउद्दीन ने कहा कि बातचीत में कोई प्रगति नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि हमारे पास समय की कमी है और बातचीत में ज्यादा प्रगति नहीं हुई है. इसलिए बेहतर होगा कि वे अपना काम करें और हम अपना काम करें. मोहिउद्दीन ने कहा कि हम कश्मीर की अन्य लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का फैसला उचित समय पर लेंगे.