नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2024 के लिएभाजपा के स्टार प्रचारक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कन्याकुमारी में ध्यान लगाकर तो गृह मंत्री अमित शाह तिरुपति के मंदिर और फिर गुजरात जाकर अपने व्यस्त प्रचार के बाद अपने पारिवारिक कार्यक्रम और पूजा पाठ में शामिल हुए. ठीक उसी तरह बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी चुनाव प्रचार के बाद हिमाचल में शुक्रवार शाम में अपने कुल देवी के के मंदिर जाकर परिवार के साथ दर्शन किए.
ठीक इसी तरह पार्टी के स्टार प्रचारकों में शामिल और भी कई नाम हैं जिन्होंने बताया कि लगातार दो महीने के तूफानी प्रचार के बाद अब वो अपना समय परिवार के साथ दो-तीन दिन बिताना चाहते हैं और अपने स्वास्थ्य कार्यक्रमों पर ध्यान दे रहे हैं. भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने बताया कि पिछले दो महीने से उन्होंने परिवार को समय नहीं दिया और अब वो चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनके दोनों बेटे विदेश से छुट्टी में आए हुए हैं और वो उनके साथ पूरा समय दे रहे हैं और आज वो डिनर पर बाहर जाने का भी कार्यक्रम बना रहे हैं.
इसी तरह भाजपा सांसद और बिहार से प्रत्याशी राजीव प्रताप रूड़ी ने बताया कि वो बिहार अपने निर्वाचन क्षेत्र में लगातार कई महीनों से थे. वह काफी दिनों बाद घर लौटे हैं. उन्होंने बताया कि इस बीच उनके पेट डॉग ने बच्चे दिए जिसे वो अभी तक देख नहीं पाए थे और अब वो उनके साथ खेल कर और परिवार के सदस्यों के साथ समय बिता कर थकान मिटा रहे हैं.