BJP केंद्रीय चुनाव समिति की दिल्ली में बैठक नई दिल्ली/चंडीगढ़ :लोकसभा के 'रण' के लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. इस बीच सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने भी चुनाव की तैयारियां तेज़ कर दी है. दिल्ली में आज बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हो रही है जिसमें उम्मीदवारों की पहली लिस्ट पर मुहर लगाई जा सकती है. वहीं केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से पहले दिल्ली में आज हरियाणा बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक हुई जिसमें हरियाणा से लोकसभा उम्मीदवारों के नाम पर मंथन किया गया.
हरियाणा बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक :दिल्ली में आज सुबह 10 बजे हरियाणा बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक बुलाई गई थी जिसमें लोकसभा के लिए हरियाणा से बीजेपी उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की गई. दिल्ली के हरियाणा भवन में हुई चुनाव समिति की बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल और हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष नायब सैनी मौजूद थे. इनके साथ केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़, हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज, पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह, पूर्व राष्ट्रीय सचिव सुधा यादव, केंद्रीय मंत्री कंवरपाल गुर्जर, पूर्व कैबिनेट मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, रामबिलास शर्मा, राज्यसभा सांसद सुभाष बराला भी शामिल हुए. करीब 2 घंटे चली बैठक में पार्टी ने हरियाणा में लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों को लेकर मंथन किया.
हरियाणा बीजेपी के मौजूदा सांसद 10 सीटों के लिए पैनल तैयार :सूत्रों के मुताबिक हरियाणा में लोकसभा की सभी 10 सीटों के लिए पैनल तैयार कर लिया गया है. इसमें सभी मौजूदा 9 सांसदों का नाम शामिल है.पैनल में शामिल नामों की बात करें तो केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर और राव इंद्रजीत सिंह का नाम इसमें शामिल किया गया है. वहीं सिरसा से मौजूदा सांसद सुनीता दुग्गल और अशोक तंवर का नाम शामिल किया गया है. जबकि रोहतक के लिए मौजूदा सांसद अरविंद शर्मा और ओपी धनखड़ का नाम है. वहीं मिल रही जानकारी के मुताबिक भिवानी-महेंद्रगढ़ से केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव का नाम पैनल में नहीं है. भूपेंद्र यादव के नाम पर केंद्रीय समिति फैसला लेगी. अंबाला से रतनलाल कटारिया की पत्नी बंतो कटारिया का नाम शामिल है.
हरियाणा बीजेपी के मौजूदा सांसद दिल्ली में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक :बैठक की जानकारी देते हुए पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई है. देश में पीएम मोदी की लहर है और एक बार फिर से देश में मोदी सरकार बन रही है. बैठक में नामों पर मंथन के बाद लिस्ट को केंद्रीय चुनाव समिति को भेज दिया गया है. टिकटों पर फाइनल फैसला बीजेपी हाईकमान करेगा.
ये भी पढ़ें :कुरुक्षेत्र से AAP उम्मीदवार का बीजेपी पर करारा वार,कहा- धर्मयुद्ध की शुुरुआत हुई, BJP के भ्रष्टाचार को मिटाना है