दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमरनाथ यात्रा 2024 का पहला जत्था रवाना, LG मनोज सिन्हा ने दिखाई हरी झंडी - Amarnath Yatra 2024 - AMARNATH YATRA 2024

Amarnath Yatra 2024 : जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार सुबह जम्मू स्थित अमरनाथ यात्रा आधार शिविर से तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 28, 2024, 9:45 AM IST

जम्मू:जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार की सुबह जम्मू बेस कैंप से अमरनाथ यात्रा तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को झंडी दिखाकर रवाना किया. अमरनाथ यात्रा के तीर्थयात्रियों का पहला जत्था कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहलगाम और बालटाल के लिए रवाना हुआ. बता दें, 52 दिवसीय अमरनाथ यात्रा शनिवार 29 जून से शुरू होगी, जिसका समापन 19 अगस्त 2024 को होगा. वहीं, अमरनाथ यात्रा से पहले, हजारों तीर्थयात्री जम्मू पहुंच गए हैं. पहला जत्था कड़ी सुरक्षा में काफिले में यात्रा करेगा और पहलगाम और बालटाल बेस कैंप पहुंचेगा, जहां से वे अपनी अमरनाथ यात्रा 2024 शुरू करेंगे.

अमरनाथ यात्रा तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को रवाना करने से पहले उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंदिर में पूजा-अर्चना भी की. पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए एलजी मनोज सिन्हा ने कहा कि अमरनाथ यात्रा के तीर्थयात्रियों का पहला जत्था जम्मू से रवाना हो गया है. पिछले 3-4 वर्षों में यात्रा के लिए काफी व्यवस्था की गई है और इस बार भी जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की हैं, सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

इस बीच, भाजपा नेता देवेंद्र सिंह राणा ने कहा कि हमें उम्मीद है कि भोले शंकर की कृपा से इस साल भी यात्रा खुशियां लेकर आएगी. हर साल की तरह सभी के लिए एक अच्छा अनुभव होगा. लोगों को जम्मू-कश्मीर निवासियों का प्यार, स्नेह और दुलार मिलेगा. पूरे देश के लोगों को भगवान शिव का आशीर्वाद मिलेगा. पूरा भारत और जम्मू-कश्मीर विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ेगा. हर साल की तरह इस साल भी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details