नई दिल्ली:मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) पर सवाल उठाने वालों पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि ईवीएम को अगले चुनाव तक आराम करने दिया जाए, क्योंकि आने वाले चुनावों में इनका फिर से दुरुपयोग किया जा सकता है.
ईवीएम से छेड़छाड़ के आरोपों पर गुरुवार को मीडिया को संबोधित करते हुए राजीव कुमार ने कहा कि पिछले 20-22 के चुनावों से ऐसी ही परंपरा चली आ रही है, जहां ईवीएम से छेड़छाड़ के आरोप लगे और उनकी विश्वसनीयता पर हमेशा सवाल उठाए गए, लेकिन अंत में उन्होंने हमेशा नतीजे दिखाए हैं.
EVM को करने दें आराम
न्यूज एजेंसी एएनआई ने राजीव कुमार के हवाले से कहा, 'ईवीएम के नतीजे सबके सामने हैं. उस पर आरोप क्यों लगाना? इसे कुछ दिन आराम करने दीजिए. ईवीएम को अगले चुनाव तक आराम करने दीजिए. फिर यह बाहर आएगी, फिर इसकी बैटरी बदली जाएगी, फिर इसके पेपर बदले जाएंगे. फिर इसका फिर से दुरुपयोग होगा, लेकिन यह अच्छे नतीजे देगी.'