दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

Lok Sabha concludes : लोकसभा की निचले सदन की कार्यवाही शनिवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि कई ऐतिहासिक विधेयक इस लोकसभा में पारित किए गए.

last session of 17th lok sabha concludes
लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

By PTI

Published : Feb 10, 2024, 6:54 PM IST

Updated : Feb 10, 2024, 11:02 PM IST

नई दिल्ली : वर्तमान लोकसभा की अंतिम बैठक शनिवार को समाप्त हुई और निचले सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई. इस 17वीं लोकसभा में कामकाज की उत्पादकता 97 प्रतिशत रही और अनुच्छेद 370 हटाने और महिला आरक्षण से संबंधित कई महत्वपूर्ण विधेयक पारित किए गए. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 17वीं लोकसभा में बजट सत्र के अंतिम दिन अपने संबोधन में कहा कि इस लोकसभा में 97 प्रतिशत उत्पादकता रही जिसमें विशेष रूप से महिला सांसदों की भागीदारी रही.

सदन की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी और विभिन्न दलों के नेता उपस्थित थे. बिरला ने कहा, 'यह हमारे लिए गर्व का विषय रहा कि इस सत्र में नारी वंदन विधेयक पारित हुआ...यह महिला सशक्तीकरण में अभूतपूर्व उपलब्धि थी.' उन्होंने कहा कि कई ऐतिहासिक विधेयक इस लोकसभा में पारित किए गए.

बिरला का कहना था, 'हमने भारतीय चिंतन को आगे बढ़ाने के लिए कानून पारित किए.' उन्होंने कहा, '17वीं लोकसभा इसलिए भी विशेष है कि भारत के अमृतकाल में संसद के पुराने भवन और नये भवन दोनों में अपने संसदीय दायित्वों को हमने निभाया.' उन्होंने कहा कि इस लोकसभा में पहली बार शून्यकाल में सरकार ने सकारात्मक उत्तर देकर नई परंपरा शुरू की. बिरला ने भावुक होते हुए कहा कि संसद के सभी सदस्यों से उनका जुड़ाव हो गया है और सभी परिवार की तरह बन गए हैं.

उन्होंने अपने कार्यकाल में कुछ सदस्यों को अनुशासनहीनता के लिए निलंबित किए जाने जैसे फैसलों का उल्लेख करते हुए कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से कभी इस तरह के कदम उठाने के पक्षधर नहीं रहे और उन्हें इस तरह के फैसलों का दुख हुआ. बिरला ने कहा कि भविष्य में सभी सदस्य इस सदन की मर्यादा और गरिमा को बनाकर रखेंगे, वह ऐसी आशा रखते हैं. उन्होंने कहा, 'इस सदन की उच्च परंपरा, परिपाटियां और प्रतिष्ठा रही हैं. मैंने भी पूर्ववर्ती अध्यक्षों की तरह इन्हें बनाकर रखने का प्रयास किया है.' उन्होंने कहा कि 17वीं लोकसभा में कुल मिलाकर 222 कानून पारित किए गए.

ये भी पढ़ें - राम मंदिर पर धन्यवाद प्रस्ताव पर पीएम मोदी बोले- 17वीं लोकसभा में पीढ़ियों का इंतजार खत्म हुआ

Last Updated : Feb 10, 2024, 11:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details