कोलकाता :सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक प्रशिक्षु चिकित्सक से कथित रेप और उसकी हत्या के मामले में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष का पॉलीग्राफ टेस्ट शनिवार को सीजीओ कॉम्प्लेक्स में शुरू हो गया.
सीबीआई सूत्रों के अनुसार, जांच शुरू होने के कुछ देर बाद ही कुछ तकनीकी त्रुटियां हुईं. लेकिन पॉलीग्राफ टेस्ट मशीन को सही कर दिया गया. इसके बाद, संदीप घोष के पॉलीग्राफ टेस्ट की प्रारंभिक प्रक्रिया फिर से शुरू हो गई.बताया जाता है कि पॉलीग्राफ टेस्ट की प्रक्रिया एक दिन यानी शनिवार को पूरी नहीं होगी. सीबीआई का दावा है कि इस टेस्ट में समय लगेगा.
सीबीआई सूत्रों ने आगे बताया कि कोलकाता सीबीआई अधिकारियों ने शनिवार सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए दिल्ली के अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की. पता चला है कि उस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि संदीप घोष का आज ही पॉलीग्राफ टेस्ट किया जाएगा. यह भी पता चला है कि सीबीआई अधिकारी गिरफ्तार आरोपी संजय रॉय के पॉलीग्राफ टेस्ट पर जल्द ही फैसला लेंगे. गुरुवार को सीबीआई ने संजय रॉय और संदीप घोष के पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए सियालदह कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी. जज ने उस अर्जी में सीबीआई को हरी झंडी दे दी थी. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक जांच अधिकारियों ने संदीप घोष से भी पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की इजाजत मांगी है. इसके बाद सीबीआई ने पॉलीग्राफ टेस्ट शुरू किया. हालांकि, संदीप घोष के पॉलीग्राफ टेस्ट को लेकर अभी भी कई कानूनी पेचीदगियां बाकी हैं. सीबीआई उन बाधाओं को दूर करने के लिए लगातार काम कर रही है.
बता दें कि आरजी कर मामले की जांच करते समय सीबीआई के पास कई सवालों के जवाब अनुत्तरित रह गए थे. माना जा रहा है कि पॉलीग्राफ टेस्ट होने पर जांच अधिकारी अज्ञात सवालों के जवाब खोज पाएंगे.