दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष का CBI ने कराया 'पॉलीग्राफ टेस्ट' - Kolkata doctor rape murder

Kolkata doctor rape-murder: कोलकाता में प्रशिक्षु डॉक्टर से रेप के बाद हत्या के मामले में सीबीआई ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष का पॉलीग्राफ टेस्ट कराया.

CBI conducted 'polygraph test' of former principal Sandeep Ghosh
पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष का CBI ने कराया 'पॉलीग्राफ टेस्ट' (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 24, 2024, 7:06 PM IST

कोलकाता :सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक प्रशिक्षु चिकित्सक से कथित रेप और उसकी हत्या के मामले में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष का पॉलीग्राफ टेस्ट शनिवार को सीजीओ कॉम्प्लेक्स में शुरू हो गया.

सीबीआई सूत्रों के अनुसार, जांच शुरू होने के कुछ देर बाद ही कुछ तकनीकी त्रुटियां हुईं. लेकिन पॉलीग्राफ टेस्ट मशीन को सही कर दिया गया. इसके बाद, संदीप घोष के पॉलीग्राफ टेस्ट की प्रारंभिक प्रक्रिया फिर से शुरू हो गई.बताया जाता है कि पॉलीग्राफ टेस्ट की प्रक्रिया एक दिन यानी शनिवार को पूरी नहीं होगी. सीबीआई का दावा है कि इस टेस्ट में समय लगेगा.

सीबीआई सूत्रों ने आगे बताया कि कोलकाता सीबीआई अधिकारियों ने शनिवार सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए दिल्ली के अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की. पता चला है कि उस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि संदीप घोष का आज ही पॉलीग्राफ टेस्ट किया जाएगा. यह भी पता चला है कि सीबीआई अधिकारी गिरफ्तार आरोपी संजय रॉय के पॉलीग्राफ टेस्ट पर जल्द ही फैसला लेंगे. गुरुवार को सीबीआई ने संजय रॉय और संदीप घोष के पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए सियालदह कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी. जज ने उस अर्जी में सीबीआई को हरी झंडी दे दी थी. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक जांच अधिकारियों ने संदीप घोष से भी पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की इजाजत मांगी है. इसके बाद सीबीआई ने पॉलीग्राफ टेस्ट शुरू किया. हालांकि, संदीप घोष के पॉलीग्राफ टेस्ट को लेकर अभी भी कई कानूनी पेचीदगियां बाकी हैं. सीबीआई उन बाधाओं को दूर करने के लिए लगातार काम कर रही है.

बता दें कि आरजी कर मामले की जांच करते समय सीबीआई के पास कई सवालों के जवाब अनुत्तरित रह गए थे. माना जा रहा है कि पॉलीग्राफ टेस्ट होने पर जांच अधिकारी अज्ञात सवालों के जवाब खोज पाएंगे.

संजय रॉय की बाइक सीजीओ कॉम्प्लेक्स लाया गया

महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के मामले में कोलकाता पुलिस के सिविक वालंटियर संजय रॉय को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. अब संजय रॉय द्वारा इस्तेमाल की गई बाइक को कोलकाता पुलिस के स्टीकर के साथ शनिवार दोपहर सीजीओ कॉम्प्लेक्स लाया गया. मूल रूप से संजय 9 अगस्त की सुबह बाइक से आरजी कर अस्पताल आया था. बाद में वह उसी बाइक पर सवार होकर आरजी कर के पास से चला गया. ऐसी शिकायत सीबीआई ने की है. लेकिन इस घटना में सवाल यह उठता है कि सिविक वालंटियर ने अपनी बाइक पर स्टीकर क्यों लगाया?

इसके अलावा, सीबीआई को उसके खिलाफ कई शिकायतें मिली हैं. संजय रॉय कोलकाता पुलिस की चौथी बटालियन के बैरक में रह रहा था. पुलिस की शिकायत के बाद उसे उसी बैरक से गिरफ्तार किया गया था. घटना के दिन वास्तव में क्या हुआ था? साथ ही घटना के दौरान संजय के साथ और कौन-कौन मौजूद था? इसके अलावा, सीबीआई ने संजय के पॉलीग्राफ टेस्ट की व्यवस्था की जिससे पता लगाया जा सके कि संजय को यह जानकारी किसने दी कि उस समय युवा डॉक्टर अस्पताल के सेमिनार हॉल में अकेले थी. फिलहाल, सीबीआई के अधिकारी संजय के पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए प्रेसीडेंसी सुधार गृह पहुंचे. हालांकि, कई कानूनी जटिलताओं के कारण शनिवार को संजय की जांच संभव नहीं हो सकी.

ये भी पढ़ें - आरजी कर मेडिकल कॉलेज रेप केस: पॉलीग्राफ टेस्ट क्या है और कितना सटीक होता है यह? जानें सबकुछ

ABOUT THE AUTHOR

...view details