नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के सातवें चरण का चुनाव आज शनिवार को संपन्न हो गया. इसके बाद लोकसभा की कुल 543 सीटों के एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं. इस लोकसभा चुनाव में किसके मिलेगा बहुमत का आंकड़ा और किसकी बनेगी सरकार, या फिर किसको मिलेगी शिकस्त, एग्जिट पोल में सामने है. हालांकि, लोकसभा चुनाव के अंतिम परिणाम 4 जून को घोषित किए जाएंगे.
दिल्ली की सातों सीटों पर एग्जिट पोल नतीजे क्या कह रहे हैं, इसका सिलसिलेवार तरीके से बता रहे हैं. आइए जानते हैं दिल्ली सातों सीटों पर एग्जिट पोल के नतीजे क्या कह रहे हैं. एनडीए को 54 फीसदी वोट इस बार मिल रहा है. पिछली बार से 2 से 3 फीसदी कम मिल रहा है. इंडिया गठबंधन को 44 फीसदी वोट मिल रहा है. पिछली बार कांग्रेस को 22 फीसदी और आप को 18 फीसदी मिला था. आज तक-एक्सिस माय इंडिया ने बीजेपी को 06-07 सीट ओर इंडिया को 01 सीट मिलने का अनुमान बताया है.
बता दें, नॉर्थ ईस्ट लोकसभा सीट से बीजेपी ने मनोज तिवारी और कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी कन्हैया कुमार को चुनावी मैदान में उतारा था. इस चुनाव बीजेपी के मनोज तिवारी को कांग्रेस-आम आदमी पार्टी के गठबंधन प्रत्याशी कन्हैया कुमार कड़ी टक्कर मानी जा रही है. एग्जिट पोल अनुमान में बीजेपी के मनोज तिवारी तीसरी बार सीट निकालते नजर आ रहे हैं.
ईस्ट लोकसभा सीट से बीजेपी ने हर्ष मल्होत्रा और आम आदमी पार्टी ने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी कुलदीप कुमार को चुनावी मैदान में उतारा था. कुलदीप कोंडली विधानसभा से आम आदमी पार्टी के विधायक भी हैं. दोनों के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है. वहीं, नॉर्थ वेस्ट सुरक्षित सीट से बीजेपी ने योगेंद्र चांदोलिया और कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के तौर पर उदित राज को चुनावी दंगल में उतारा था. इस चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है.
दक्षिणी दिल्ली सीट से बीजेपी ने रामवीर सिंह बिधूड़ी तो आम आदमी पार्टी ने सहीराम पहलवान को इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के रूप में उतारा था. दोनों प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला नजर आ रहा है. जबकि वेस्ट सीट से बीजेपी ने कमलजीत सहरावत तो आम आदमी पार्टी ने इंडिया गठबंधन प्रत्याशी के रूप में महाबल मिश्रा को चुनावी मैदान में उतारा था. इस सीट पर दोनों के बीच चुनावी मुकाबला कड़ा माना जा रहा है.