दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल सरकार की बड़ी घोषणा, ITI छात्राओं को मिलेगी दो दिन की छुट्टी - KERALA GOVT

केरल सरकार ने ITI छात्राओं हर महीने दो दिन की मासिक धर्म के लिए दो दिन अवकाश देने की घोषणा की है.

V Sivankutty
केरल के शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 28, 2024, 7:36 PM IST

तिरुवनंतपुरम:केरल सरकार ने गुरुवार को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) में पढ़ने वाली छात्राओं को हर महीने दो दिन की मासिक धर्म (Menstrual) छुट्टी देने का फैसला किया है. राज्य के शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी ने कई स्किल- ट्रेनिंग प्रोग्राम की शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण प्रकृति को देखते हुए यह फैसला लिया है, जिसमें पारंपरिक रूप से श्रम-प्रधान व्यवसायों में भी छात्राएं लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं.

इस संबंध में राज्य के शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी ने कहा कि आईटीआई ट्रेनिंग की लॉन्ग टर्म जरूरतों को ध्यान में रखते हुए यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है. आज के दौर में महिलाएं सभी क्षेत्रों में काम कर रही हैं. यहां तक स्किल-ट्रेनिंग ट्रेड में भी काफी महिलाएं हैं.

रीशेड्यूल होंगी शिफ्ट
इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए वी शिवनकुट्टी ने कहा कि आईटीआई में महिला प्रशिक्षुओं के लिए मासिक धर्म अवकाश सहित महीने में दो दिन की छुट्टी की अनुमति दी जा रही है. इसके चलते ट्रेनिंग टाइम के नुकसान से बचने के लिए आईटीआई की शिफ्टों को रीशेड्यूल किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि आईटीआई ट्रेनिंग के लिए पहली शिफ्ट सुबह साढ़े सात बजे से दोपहर तीन बजे तक और दूसरी शिफ्ट सुबह 10 बजे से साढ़े पांच बजे तक होगी. मंत्री ने यह भी बताया कि हालांकि शनिवार को ट्रेनर की छुट्टी होती है, लेकिन जिन्हें इसकी जरूरत है वे इन शनिवारों का इस्तेमाल शॉप फ़्लोर ट्रेनिंग, शॉर्ट-टर्म ट्रेनिंग कोर्स और अन्य एक्स्ट्रा सर्कूलर एक्टिविटीज के लिए कर सकते हैं.

पैसे की कमी के कारण बच्चों को पढ़ने से वंचित नहीं रखा जाएगा
मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने कहा है कि पैसे की कमी के कारण किसी भी बच्चे को पढ़ाई से वंचित नहीं रखा जाएगा. मंत्री ने सामान्य शिक्षा निदेशक से स्कूलों में अध्ययन और समारोहों के आयोजन में अपनाए जाने वाले कदमों पर रिपोर्ट मांगी है. रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर पेश की जाएगी.

स्टडी टूर का खर्च वहन करेगीं कर्मचारी प्रबंधन समितियां
स्कूल टूर अब प्लेजर ट्रिप बन रहे हैं. कई स्कूल इन यात्राओं के आयोजन पर बहुत बड़ी राशि खर्च करते हैं. जब आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के छात्र इसका खर्च वहन नहीं कर पाते, तो इससे उनमें भावनात्मक तनाव पैदा होता है.

मंत्री ने कहा कि स्टडी टूर की योजना इस तरह बनाई जानी चाहिए कि यह सभी के लिए वहनीय हो. PTA समितियां और कर्मचारी प्रबंधन समितियां स्टडी टूर पर छात्रों के साथ जाने वाले टीचर्स और पीटीए सदस्यों की यात्रा का खर्च वहन करेंगी.

यह भी पढ़ें- शादी से घर लौट रहा था परिवार, कृष्णा नदी पर बने पुल से नीचे गिरी कार, तीन की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details