बेंगलुरु: कर्नाटक सरकार ने भाजपा एमएलसी सीटी रवि के मामले को आगे की जांच के लिए सीआईडी पुलिस को सौंप दिया है. वहीं, भाजपा नेताओं ने मामले की न्यायिक जांच की मांग की है. सीटी रवि ने विधान परिषद में कांग्रेस की मंत्री लक्ष्मी हेब्बलकर के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.
हुबली में पत्रकारों से बात करते हुए गृह मंत्री जी परमेश्वर ने इस बात की जानकारी दी. हालांकि उन्होंने पूरी जानकारी देने से इनकार कर दिया.यह घोषणा कर्नाटक विधान परिषद के अध्यक्ष बसवराज होरट्टी द्वारा सीटी. रवि मामले को बंद अध्याय बताए जाने के एक दिन बाद की गई. जी परमेश्वर ने कहा कि, अध्यक्ष ने भले ही कहा हो कि, मामला बंद हो गया है, लेकिन पुलिस अपना काम जारी रखेगी.
मंत्री जी परमेश्वर ने कहा, "लक्ष्मी हेब्बलकर (महिला एवं बाल कल्याण विभाग मंत्री) कह रही हैं कि रवि ने उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की है। रवि इससे इनकार कर रहे हैं. सीआईडी पुलिस दोनों दावों की जांच करेगी और सच्चाई का पता लगाएगी."