दिल्ली

delhi

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024: वोटिंग से पहले बीजेपी का बड़ा फैसला, इतनी सीटों पर नहीं खड़ा करेंगे कैंडीडेट - JK Assembly Elections 2024

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 13, 2024, 1:44 PM IST

JK Assembly Elections 2024: बीजेपी ने इस बार विधानसभा चुनाव 2024 में किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं किया है. पार्टी का कहना है कि वह निर्दलीय कैंडीडेट को समर्थन देगी.

JK ASSEMBLY ELECTIONS 2024
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 (ANI)

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 में अब बहुत कम समय बचा है. राजनीतिक दल जमकर चुनाव प्रचार में जुटे हैं. बता दें, चुनाव आयोग ने 18, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को तीन चरणों में वोटिंग कराने का फैसला किया है. वहीं, मतगणना 8 अक्टूबर को होगी.

ताजा जानकारी के मुताबिक तीसरे और अंतिम चरण के लिए नामांकन प्रकिया खत्म होने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस बात का ऐलान किया है कि वह कश्मीर घाटी की 47 सीटों में से 19 पर चुनाव लड़ेगी. इसका साफ मतलब है कि पार्टी इस क्षेत्र की 28 सीटों को छोड़ देगी, जबकि गृह मंत्री अमित शाह ने पहले ही वादा किया था कि भाजपा केंद्र शासित प्रदेश की सभी 90 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.

बुधवार देर शाम जारी एक बयान के मुताबिक भाजपा ने पुष्टि करते हुए कहा कि कश्मीर के लिए कोई भी लिस्ट घोषित नहीं की जाएगी. 19 उम्मीदवारों को इस प्रकार बंटवारा किया जाएगा- दक्षिण कश्मीर से आठ, मध्य कश्मीर से छह और उत्तरी कश्मीर से पांच. बता दें, भाजपा जम्मू संभाग की सभी 43 सीटों पर भी चुनाव लड़ रही है. इससे पहले मई में लोकसभा चुनाव के दौरान शाह ने कश्मीर में किसी भी सीट पर चुनाव न लड़ने के भाजपा के फैसले पर खेद जताया था, हालांकि पार्टी ने जम्मू में दो सीटें जीती थीं.

कश्मीर में केवल 19 सीटों पर चुनाव लड़ने के भाजपा के फैसले पर स्थानीय नेताओं की ओर से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. नाम न बताने की शर्त पर एक स्थानीय भाजपा नेता ने कहा कि कुछ लोग इसे रणनीतिक फैसला मान रहे हैं, जबकि अन्य इसे पहले की प्रतिबद्धताओं से पीछे हटना मान रहे हैं. और यही वजह है कि कुछ कार्यकर्ता और नेता भी निराश हैं. पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा कि हमारा ध्यान जम्मू संभाग में अपनी स्थिति मजबूत करने पर है, जबकि कश्मीर में रणनीतिक दृष्टिकोण अपनाना है. हम जिन सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं, वहां अपने उम्मीदवारों के प्रदर्शन को लेकर हम आश्वस्त हैं.

पढ़ें:'मैं भारत का दुश्मन नहीं और न ही पाकिस्तान का एजेंट हूं', तिहाड़ से छूटते ही बोले इंजीनियर रशीद - Engineer Rashid in Srinagar

ABOUT THE AUTHOR

...view details