उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

सैलानियों के लिए खुशखबरी, खुल गया कॉर्बेट का ढिकाला जोन, हरी झंडी दिखाकर पर्यटकों को किया रवाना

उत्तराखंड के रामनगर में जिम कॉर्बेट का ढिकाला जोन पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. कॉर्बेट प्रशासन ने सैलानियों का जोरदार स्वागत किया.

Ramnagar Corbett Dhikala zone
सैलानियों के लिए खुला कॉर्बेट का ढिकाला जोन (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 5 hours ago

Updated : 4 hours ago

रामनगर (उत्तराखंड):विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का सबसे पसंदीदा ढिकाला जोन आज सुबह पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. पर्यटक इस जोन में डे विजिट के अलावा जंगल के अंदर रात्रि विश्राम का लुत्फ उठाएंगे. मानसून सत्र के बाद इस जोन को आज खोला गया है.

पर्यटकों का कॉर्बेट प्रशासन ने किया भव्य स्वागत:बता दें कि आज सुबह 6 बजे धनगढ़ी गेट पर पर्यटकों का स्वागत कॉर्बेट प्रशासन द्वारा किया गया. कॉर्बेट पार्क के डायरेक्टर साकेत बटोला,उपनिदेशक राहुल मिश्रा,पार्क वार्डन अमित ग्वासाकोटी, डीएफओ दिगंत नायक ने पर्यटकों के वाहनों को हरी झंडी दिखाकर ढिकाला पर्यटन जोन में डे सफारी के साथ ही नाइट स्टे के लिए रवाना किया. हर वर्ष देश-विदेश से लाखों की संख्या में पर्यटक कॉर्बेट पार्क पहुंचते हैं और पर्यटकों की पहली पसंद पार्क के ढिकाला पर्यटन जोन में रुकना होता है. वहीं पर्यटकों को यहां रुकने के लिए ऑनलाइन बुकिंग करनी होती है, इस वक्त यह जोन 25 दिसंबर तक पैक हो चुका है. वहीं पहले दिन नाइट स्टे व जंगल सफारी के लिए पर्यटकों में काफी उत्साह दिखाई दिया. उन्होंने कहा कि उनका सपना पार्क के अंदर बंगाल टाइगर को देखने के साथ ही कॉर्बेट पार्क के जंगल और जैव विविधता के साथ ही अन्य वन्यजीवों को पक्षियों को देखना भी है.

रामनगर में पर्यटकों के लिए खुला ढिकाला जोन (Video-ETV Bharat)

मानसून सीजन को लेकर रहता है बंद:प्रत्येक वर्ष 15 जून में पर्यटन जोन को पर्यटकों की सुरक्षा के चलते मानसून सत्र में पूर्व बंद कर दिया जाता है. वहीं बरसात के बाद 15 नवंबर को पुनः इसको पर्यटकों के लिए खोल दिया जाता है और इसी दिन से नाइट स्टे सुविधा भी कॉर्बेट पार्क में शुरू हो जाती है. ढिकाला पर्यटन जोन में डे सफारी के लिए 8 कैंटर पर्यटकों को रोजाना जंगल सफारी पर लेकर जाते हैं, जिसमें सुबह की पाली में 4 कैंटर व शाम की पाली में चार कैंटर, एक कैंटर में 16 पर्यटक भ्रमण पर जाते हैं. डे सफारी में एक व्यक्ति का ₹1900 का परमिट लगता है. वहीं ढिकाला में नाइट स्टे की बात करें तो एक रूम का 5 हजार रुपये का परमिट कटता है, जिसमें अलग से जिप्सी हायर करनी होती है.

ढिकाना जोन में हैं इतने कक्ष:जिसमें पर्यटकों का लगभग 6 हजार रुपये लगता है, इसी के साथ नेचर गाइड को लगभग 2 हजार रुपये देना होता है और खाने का 400 रुपये एक टाइम का देना होता है. गौर हो कि कॉर्बेट पार्क के ढिकाला जोन में 30 रूम की सुविधा है. इसमें 12 डॉरमेट्री की सुविधा है. इसके अलावा ढिकाला के ही गैरल में 6 कक्ष और 8 बेड की डॉरमेट्री है. सुल्तान में 2 कक्ष, मलानी में 2 कक्ष, बिजरानी जोन में 7 रूम की सुविधा है. ढेला पर्यटन जोन में 2 रूम की सुविधा है. झिरना जोन में 4 रूम की सुविधा है. पाखरो जोन में 2 रूम की सुविधा है. इसके अलावा सोना नदी में 2 रूम की सुविधा है.
पढ़ें-जंगल सफारी करने वाले सैलानियों के लिए खुशखबरी, खुलने जा रहा एक और नया पर्यटन जोन

Last Updated : 4 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details