ललितपुर: झांसी-ललितपुर लोकसभा सीट पर मतदान के प्रति लोगों में और सरकारी अधिकारियों काफी उत्साह दिखा है. सरकारी मशीनरी और लोगों में उत्साह की बदौलत यहां के गांव सोल्दा में दोपहर 12 बजे तक 100 फीसद मतदान हो गया था. माना जा रहा है कि देश का ये पहला मामला है, जब 100 फीसद मतदान हुआ है.
ललितपुर के सोल्दा गांव में शत प्रतिशत मतदान के बाद नृत्य करते ग्रामीण. (वीडियो क्रेडिट; Etv Bharat) डीएम ने दी यह जानकारी. (video credit: etv bharat) झांसी-ललितपुर लोकसभा सीट पर भाजपा से अनुराग शर्मा और इंडी गठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप जैन का मुकाबला आमने सामने का है. वहीं बसपा से रवि कुशवाहा हैं. जो टक्कर दे रहे हैं. चुनाव में 10 प्रत्याशी मैदान में हैं.
हालांकि सोल्दा गांव आदिवासी बाहुल्य है. ये महरौनी विधानसभा क्षेत्र में आता है. ग्राम सोल्दा के बूथ संख्या 277 पर कुल 375 मतदाताओं ने शत प्रतिशत मतदान किया, जिसमें पुरुष मतदाता 198 हैं और महिला मतदाता 177 हैं. 2 ईडीसी मतदाता ने वोट डाले.
झांसी-ललितपुर लोकसभा सीट प्रमुख प्रत्याशी. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat) इन बूथों पर हुआ शत प्रतिशत मतदान
- ग्राम:- सौल्दा, (बूथ 277, मतदाता : पुरूष 198, महिला 177, कुल 375, वोटिंग 375)
- ग्राम:- बम्हौरा नागल (बूथ 355, मतदाता : पुरूष 235, महिला 206, कुल 441, वोटिंग 441)
- ग्राम:- बुदनी नाराहट ( बूथ 195, मतदाता : पुरूष 116, महिला 99, कुल 215, वोटिंग 215)
ग्राम प्रधान श्री बाई ने बातया कि गांव के लोगों को जागरूक किया गया था. जिसमें लोगों ने आगे आकर शत प्रतिशत मतदान किया. हमारे खंड विकास अधिकारी सौरभ बर्नवाल के अथक प्रयास और निजी खर्च से बेंगलुरु से 1 और इंदौर से 30 मजदूरों को प्लेन व बस से बुलाने का प्रबन्ध किया गया. जिससे शत प्रतिशत मतदान हो सका. इसमें करीब 18 हजार का खर्च हुआ.
वहीं, इस शत प्रतिशत मतदान से आयुक्त झांसी विमल कुमार दुबे ने जिलाधिकारी और ग्राम प्रधान व खण्ड विकास अधिकारी की सराहना की है. मुख्य विकास अधिकारी कमलाकांत पांडे ने बातया कि हमारे खंड विकास अधिकारी सौरभ बर्नवाल ने निजी खर्च से 1 मजदूर को बेंगलुरु से 30 लोग अन्य जगहों से बुलवाया और ग्रामीणों को जागरूक किया. मैं उन मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं. वहीं ग्रामीणों ने बुन्देली पोशाक में शैरा खेला.
जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि बम्होरी नागल एक मतदाता दिल्ली में सरकारी जॉब करता है. वह चुनावी ड्यूटी कर रहे थे और मैने खुद वहां के जिलाधिकारी से बात कर आखिरी वोट डलवाया. इस वजह से बम्होरी नागल में शत प्रतिशत मतदान हुआ.
ये भी पढ़ेंः...और ऊंचा हो गया लोकतंत्र का कद; झांसी में 24 इंच के वोटर ने किया मतदान, गोद में लेकर आई मां ने कही बड़ी बात