नई दिल्ली: आईआईटी मद्रास ने जेईई एडवांस का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षा परिणाम में आईआईटी दिल्ली रीजन के वेद लाहोटी ने टॉप किया है. वेद ने 360 में से 355 अंक प्राप्त किए हैं. बता दें कि जेईई एडवांस की परीक्षा का आयोजन 24 मई को किया गया था. जिसमें एक लाख 80 हजार 200 छात्र शामिल हुए थे. जिनमें से 48248 छात्र पास हुए हैं. इनमें आईआईटी बॉम्बे जोन की द्विजा धर्मेश कुमार पटेल ने दूसरा स्थान हासिल किया है.
परीक्षा में शामिल हुए छात्र छात्राएं जेईई एडवांस्ड ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in 2024 result पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं. बता दें कि अभी रिजल्ट जारी होने की वजह से वेबसाइट पर ज्यादा लोड है. इस वजह से जेईई मेंस में अच्छी रैंक लाने वाले दिल्ली के कई छात्रों को रैंक का पता नहीं चल पाया है. इससे पहले जेईई मेंस सेशन-2 का रिजल्ट 25 अप्रैल को जारी किया गया था.