दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर: पुलिस ने अनंतनाग में भारी मात्रा में जब्त प्रतिबंधित पदार्थों को नष्ट किया - JK CONTRABAND SUBSTANCES

जम्मू-कश्मीर में पुलिस ने ड्रग्स तथा प्रतिबंधित पदार्थों की रोकथाम के लिए अभियान चलाया है.

Jammu Kashmir Police
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अनंतनाग में जब्त प्रतिबंधित पदार्थों को नष्ट किया (ETV Bharat Urdu Desk)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 19, 2025, 12:23 PM IST

अनंतनाग:जम्मू-कश्मीर सरकार ड्रग्स तथा अन्य प्रतिबंधित पदार्थों पर लगाम लगाने को लेकर सख्त है. इसी सिलसिले में कोर्ट के आदेश पर अनंतनाग में भारी मात्रा में जब्त प्रतिबंधित पदार्थों को नष्ट किया गया.

अनंतनाग में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अदालत के आदेश पर भारी मात्रा में जब्त प्रतिबंधित पदार्थों को नष्ट किया. सत्र न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में अनंतनाग पुलिस ने विधिवत गठित समिति की देखरेख में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 52ए के अनुसार जब्त प्रतिबंधित पदार्थों की एक बड़ी मात्रा को किया गया. यह प्रक्रिया कानूनी प्रोटोकॉल और पर्यावरण सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन करते हुए कश्मीर हेल्थ केयर सिस्टम, लस्सीपोरा में की गई.

नष्ट किए गए प्रतिबंधित पदार्थ पहलगाम, ऐशमुकाम, श्रीगुफवारा, मट्टन, लार्नू और कोकरनाग पुलिस स्टेशनों से जब्त किए गए थे. जब्त किए गए प्रतिबंधित पदार्थों में पोस्ता भूसा, फुक्की 155.37 किलोग्राम, चरस पाउडर, बंग बूसा 99.022 किलोग्राम, कोडीन फॉस्फेट 64 बोतलें, शराब 889 बोतलें, ट्राइमॉडल टैबलेट व अन्य शामिल थे.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि अनंतनाग पुलिस ड्रग्स के खतरे को खत्म करने और नशा मुक्त समाज को बढ़ावा देने के लिए अपनी अटूट प्रयास जारी रखे हुए है. नागरिकों से आग्रह है कि वे किसी भी ड्रग्स और नशीली दवाओं से संबंधित गतिविधियों की सूचना निकटतम पुलिस स्टेशन को देकर इस मिशन को सफल बनाने में मदद करें.

ये भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर: सोपोर में दो संदिग्ध गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details