दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आतंकवाद के आरोपों में 7 लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल, JK पुलिस ने लगाई UAPA की धाराएं - TERRORIST ASSOCIATES

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आरोपपत्र में आतंकियों के 7 मददगारों के खिलाफ यूएपीए की धाराओं के साथ आर्म्स एक्ट की धारा 7/25 लगाई है.

Jammu Kashmir Police files chargesheet against seven terrorist associates under UAPA and Arms Act
जम्मू-कश्मीर पुलिस (File Photo - ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 3, 2025, 3:16 PM IST

श्रीनगर:जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकवाद के आरोपों में श्रीनगर की एक अदालत में गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत आतंकियों के 7 मददगारों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपपत्र खानयार थाना के अधिकार क्षेत्र में आने वाले मामले (एफआईआर संख्या 31/2024) से संबंधित है.

सात आरोपियों पर यूएपीए की धारा 13, 18, 20, 23 और 38 के साथ-साथ आर्म्स एक्ट की धारा 7/25 लगाई गई है.

पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस मामले में कुल आठ आरोपी शामिल थे, जिसमें पाकिस्तानी आतंकवादी भी शामिल था, जिसका कोड नाम उस्मान था. पिछले साल श्रीनगर के खानयार इलाके में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मुठभेड़ में उसे मार गिराया था.

अधिकारी ने कहा कि विभिन्न आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के लिए सात लोगों के खिलाफ औपचारिक रूप से आरोप दर्ज किए गए हैं, जबकि मृतक पाकिस्तानी आतंकवादी के संबंध में चालान पेश किया गया है. एक बयान में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस आतंकवाद से निपटने और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है.

ये भी पढ़ें-

  1. जम्मू-कश्मीर: छुट्टी पर आया टेरिटोरियल आर्मी का जवान लापता, सुरक्षा बलों ने शुरू की तलाश
  2. स्नैक्स फ्राई करने वाले तेल में चूहा, दरगाह आने वाले श्रद्धालुओं में आक्रोश, वक्फ बोर्ड ने किया समिति का गठन

ABOUT THE AUTHOR

...view details