जम्मू:जम्मू-कश्मीर में उरी की एक अदालत ने अलग-अलग मामलों में 8 संदिग्ध आतंकियों को भगोड़ा अपराधी घोषित किया है. सभी संदिग्ध आतंकी पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू- कश्मीर से आतंकी गतिविधि चलाने में शामिल हैं. इन आतंकियों के खिलाफ जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग मामलों में मुकदमा दर्ज है. जम्मू-कश्मीर की बारामुला पुलिस की अर्जी पर अदालत ने कार्यवाही की.
उरी की एक अदालत ने आठ (08) आतंकवादी को आतंकवादी घोषित किया है. इन आतंकियों में कुंडी बरजला का रहने वाला मोहम्मद आजाद, नसीर अहमद, करीम दीन, मोहम्मद हफीज मीर ,मीर अहमद , बशीर अहमद, अहमद पासवाल, अहद भट शामिल है. वे वहां विभिन्न आतंकवादी संगठनों के साथ काम कर रहे हैं. इन आठ आतंकवादियों के खिलाफ न्यायालय की ओर से कार्यवाही की गई. इन संदिग्ध आतंकियों के घरों और सार्वजनिक स्थानों पर नोटिस चस्पा कर दिया गया. कोर्ट के आदेश अनुसार अगर वे एक माह के भीतर न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं होंगे तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद संपत्ति कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है.