दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर: अवैध शराब के कारोबारियों पर पुलिस का शिकंजा, गिरोह का भंडाफोड़, 8 गिरफ्तार - Police Busts Illegal Liquor

Illegal Production Of Liquor: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अनंतनाग में अवैध शराब के निर्माण के खिलाफ एक बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी, पुलिस ने एक अवैध शराब निर्माण इकाई का भंडाफोड़ किया. पढ़ें पूरी खबर...

Illegal Production Of Liquor
अवैध शराब के कारोबारियों पर पुलिस का शिकंजा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 10, 2024, 9:50 AM IST

Updated : Aug 10, 2024, 11:08 AM IST

अनंतनाग: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में एक बार फिर से पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. यहां पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार का भंडाफोड़ किया, बड़ी मात्रा में देसी शराब जब्त की है और आठ लोगों को गिरफ्तार किया है,

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अनंतनाग पुलिस की एक टीम ने शुक्रवार 9 अगस्त को तनवीर अहमद के स्वामित्व वाले ईंट भट्ठा जन थजीवारा में सर्च ऑपरेशन के तहत छापेमारी की. इस दौरान बड़ी मात्रा में देसी शराब और इसके उत्पादन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण भी जब्त किए. वहीं, मौके से आठ लोगों को गिरफ्तार किया कर लिया.

छापेमारी के दौरान पुलिस ने अवैध शराब फैक्ट्री से 13,600 रुपये नकद भी जब्त किए गए, जो शराब की बिक्री से प्राप्त हुए थे. इस संबंध में कई कानूनी धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

बता दें, इलाके में यह सर्च ऑपरेशन कानून को बनाए रखने और अवैध शराब के कारोबार के हानिकारक प्रभावों से समुदाय की सुरक्षा के लिए अनंतनाग पुलिस के समर्पण को दर्शाता है.

इलाके के लोग इस अच्छे काम के लिए पुलिस की सराहना भी करते दिखें. उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन कानून को बनाए रखने और अवैध शराब के कारोबार के हानिकारक प्रभावों से लोगों को बचाने के लिए अनंतनाग पुलिस के समर्पण को दर्शाता है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Aug 10, 2024, 11:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details