दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर: बर्फबारी में फंसा दूल्हा और बारात, CRPF ने बुलेटप्रूफ गाड़ी में दुल्हन तक पहुंचाया - दूल्हे को सीआरपीएफ ने बचाया

Jammu-Kashmir News, CRPF Rescued Groom, दक्षिण कश्मीर के त्राल इलाके में बर्फबारी के चलते एक दूल्हे की बारात फंस गई. सीआरपीएफ को जब सूचना मिली तो जवानों ने बर्फ को हटाया और दूल्हे को बुलेटप्रूफ गाड़ी में बैठाकर दुल्हन के घर तक पहुंचाया. सीआरपीएफ के इस काम की लोगों को खूब वाहवाही की है.

groom trapped in snowfall
बर्फबारी में फंसा दूल्हा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 20, 2024, 7:33 PM IST

बर्फबारी में फंसे दूल्हे को CRPF ने बचाया

पुलवामा: कश्मीर घाटी मंगलवार को जब बर्फ की सफेद चादर से ढकी हुई थी, तो ज्यादातर लोगों ने अपने-अपने घरों में पनाह ले रखी थी. लेकिन दक्षिण कश्मीर के त्राल इलाके में मुख्तार अहमद नाम का एक व्यक्ति बर्फ में फंस गया था, जिसे रेस्क्यू सेंटर में पहुंचाया गया. सूचना मिलने के बाद रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान मौके पर पहुंचे और मुख्तार को बर्फ से निकाला.

आपको बता दें कि मुख्तार अपनी बारात लेकर जा रहा था, जिस दौरान यह हादसा हुआ. जवानों ने उसे एक बख्तरबंद वाहन में उसके ससुराल पहुंचाया, जिसके बाद उसका निकाह हुआ. जानकारी के अनुसार मंगलवार को पुलवामा जिले के त्राल इलाके के दूरदराज के गांव बरन पथरी में एक असामान्य दृश्य देखने को मिला, जब खाकी पहने सीआरपीएफ का एक जवान मुख्तार अहमद नाम के दूल्हे का वर्चुअल/स्टैंड-इन दूल्हा बन गया और घोड़ी पर सवार हो गया.

सीआरपीएफ जवानों ने चमचमाते कपड़ों से सजे मुख्तार अहमद को बुलेट प्रूफ कार में बिठाकर उसके ससुराल पहुंचने में मदद की. ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कहा कि त्राल मुख्यालय से करीब बारह किलोमीटर दूर गांव बरन पाथरी के मुख्तार अहमद पोसवाल की शादी मंगलवार को तय कार्यक्रम के अनुसार की जा रही थी, लेकिन खराब मौसम के कारण बरात रद्द कर दी गई.

उन्हें अपने ससुराल पहुंचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ की 180 बटालियन, मंडुराह कैंप को सूचित किया गया और उन्होंने तुरंत सड़क से बर्फ हटा दी और दूल्हे समेत बारातियों के लिए रास्ता बनाया. उन्होंने कहा, हालांकि बर्फबारी भारी नहीं थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details