पुलवामा: कश्मीर घाटी मंगलवार को जब बर्फ की सफेद चादर से ढकी हुई थी, तो ज्यादातर लोगों ने अपने-अपने घरों में पनाह ले रखी थी. लेकिन दक्षिण कश्मीर के त्राल इलाके में मुख्तार अहमद नाम का एक व्यक्ति बर्फ में फंस गया था, जिसे रेस्क्यू सेंटर में पहुंचाया गया. सूचना मिलने के बाद रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान मौके पर पहुंचे और मुख्तार को बर्फ से निकाला.
आपको बता दें कि मुख्तार अपनी बारात लेकर जा रहा था, जिस दौरान यह हादसा हुआ. जवानों ने उसे एक बख्तरबंद वाहन में उसके ससुराल पहुंचाया, जिसके बाद उसका निकाह हुआ. जानकारी के अनुसार मंगलवार को पुलवामा जिले के त्राल इलाके के दूरदराज के गांव बरन पथरी में एक असामान्य दृश्य देखने को मिला, जब खाकी पहने सीआरपीएफ का एक जवान मुख्तार अहमद नाम के दूल्हे का वर्चुअल/स्टैंड-इन दूल्हा बन गया और घोड़ी पर सवार हो गया.