दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

इसरो ने अयोध्या में राम मंदिर की उपग्रह तस्वीर की जारी - ISRO releases satellite image

Ayodhya Ram Temple : अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की उपग्रह से ली गई तस्वीर को इसरो ने जारी किया है. इस तस्वीर में दशरथ महल, अयोध्या रेलवे स्टेशन और सरयू नदी दिखाई दे रही है. पढ़िए पूरी खबर... ISRO releases satellite image

Satellite photo of Ram temple released
राम मंदिर की उपग्रह तस्वीर की जारी

By PTI

Published : Jan 21, 2024, 4:32 PM IST

बेंगलुरु : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के हैदराबाद स्थित राष्ट्रीय सुदूर संवेदन केंद्र ने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की उपग्रह से ली गई तस्वीर जारी की है. इसरो ने अंतरिक्ष में मौजूद भारतीय सुदूर संवेदी उपग्रह से ली गई तस्वीर रविवार को साझा की, जिसमें अयोध्या में बन रहा भव्य मंदिर दिखाई दे रहा है जिसमें रामलला का प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होना है.

पिछले साल 16 दिसंबर को ली गई तस्वीर में दशरथ महल, अयोध्या रेलवे स्टेशन और पवित्र सरयू नदी भी दिखाई दे रही है. रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अन्य लोगों की मौजूदगी में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच होगा.

इसरो द्वारा जारी की गई फोटो को करीब एक महीने पहले 16 दिसंबर 2023 को लिया गया था. लेकिन इसके बाद सेटेलाइट से फोटो कोहरा अधिक होने की वजह से नहीं ली जा सकी. हालांकि भारत के पास अंतरित्र में 50 से अधिक उपग्रह हैं. अगर इसकी क्षमता की बात करें तो ये एक मीटर से कम आकार की वस्तु की भी साफ तस्वीर ले सकती हैं.

बता दें कि अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्रतिष्ठा होगी. इसको देखते हुए समारोह के लिए अयोध्या स्थित राम मंदि को फूलों के अलावा विशेष रोशनी से सजाया गया है. हालांकि भगवान राम की नई मूर्ति को राम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह में ऱख दिया गया है. इस मूर्ति को कर्नाटक के मैसूर के मूर्तिकार अरुण योगीराज ने बनाया है.

ये भी पढ़ें - गोधरा ट्रेन अग्निकांड में मारे गए 19 कारसेवकों के परिजन राम मंदिर कार्यक्रम में शामिल होंगे: विहिप

ABOUT THE AUTHOR

...view details