नई दिल्ली: आधार कार्ड एक ऐसा डॉक्यूमेंट है, जिसकी जरूरत आज के समय कई छोटे-बड़े काम में पड़ती है. भारत की तकरीबन 90 फीसदी लोगों के पास आधार कार्ड है. आज मोबाइल सिम से लेकर बैंक अकाउंट खोलने तक, आधार की जरूरत होती है.
दरअसल, आधार कार्ड में आपके नाम, पता और फोन नंबर से लेकर फिंगरप्रिंट तक की जानकारियां रहती हैं. इस समय आधार कार्ड सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला दस्तावेज है. ऐसे में बहुत से ऐसे लोग हैं, जिनके लगता है आधार कार्ड को नागरिकता और जन्मतिथि के प्रमाण के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.
नागरिकता का प्रमाण नहीं है आधार
यूनिक आइडेंटिटी ऑथोरिटी ऑफ इंडियाके मुताबिक आधार कार्ड आपकी आइडेंटिटी का प्रमाण है, न कि नागरिकता या जन्म तिथि का. ऐसे में आधार कार्ड का इस्तेमाल ऐसे डॉक्यूमेंट के रूप में न करें, जहां आपको अपनी जन्मतिथी या नागरिकता साबित करने की जरूरत है. वैसे आधार कभी भी नागरिकता का प्रमाण नहीं रहा है.
बता दें कि वैध भारतीय पासपोर्ट वाला कोई भी एनआरआई (चाहे नाबालिग हो या वयस्क) किसी भी आधार नामांकन केंद्र से आधार के लिए आवेदन कर सकता है.