नई दिल्ली : इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो रविवार को गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इससे पहले शनिवार रात राष्ट्रपति भवन में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो के सम्मान में आयोजित भोज का आयोजन किया गया था. इस दौरान इंडोनेशिया के प्रतिनिधिमंडल ने बॉलीवुड गाना गाकर लोगों का दिल जीत लिया.
गौरतलब कि इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो की भारत की यह पहली राजकीय यात्रा है. राष्ट्रपति भवन में इंडोनेशियाई डेलिगेशन ने बॉलीवुड का गाना 'कुछ कुछ होता है' गाकर समां बांध दिया. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने इस गाने का लुत्फ उठाया. इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जो आपको मंत्र मुग्ध कर देगा.
बता दें कि कुछ कुछ होता गाना बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म कुछ कुछ होता है का है. खास बात यह भी है कि प्रतिनिधिमंडल में इंडोनेशिया के वरिष्ठ मंत्री भी शामिल थे.