चंडीगढ़:पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का मेडल का खाता खुल गया है. स्टार निशानेबाज मनु भाकर ने मेडल पर निशाना लगाया है. बता दें कि मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में 221.7 स्कोर के साथ ब्रॉन्ज जीतकर इतिहास रच दिया है. निशानेबाजी में मेडल जीतने वाली मनु भाकर देश की पहली भारतीय महिला बन गई है. मनु भाकर ने मेडल जीतने के बाद कहा कि वह मैच के दौरान भगवद गीता और अर्जुन के बारे में सोच रही थी. क्योंकि मैच से पहले भी मनु भाकर ने गीता ने पढ़ी थी. उन्होंने कहा कि भगवत गीता का ध्यान करते हुए मुझे तनाव के समय शांत रहने में भी मदद मिली. उन्होंने कहा कि इस पदक का बहुत लंबे समय से इंतजार था.
टोक्यो के बाद निराश थीं स्टार प्लेयर: ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर ने कहा कि इस बार ज्यादा से ज्यादा पदक जीतने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि ये पदक मेरे लिए सपने जैसा है. मेडल पाने के लिए बहुत ज्यादा प्रयास किया है. भाकर ने कहा कि आखिरी निशाने तक मैं पूरी एनर्जी के साथ मैदान में डटी रही. इस बार तो यह कांस्य पदक है लेकिन हो सकता है कि अगली बार और बेहतर होगा. मैं वही कर रही थी, जो मुझे करना था. उन्होंने बताया कि टोक्यो के बाद से बहुत ज्यादा निराश थीं और इससे अभरने में काफी लंबा समय लगा और काफी ज्यादा संघर्ष भी करना पड़ा.