दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एक क्लिक में जानिए कंफर्म टिकट कैंसिल कराने के क्या हैं नियम और कितना मिलेगा रिफंड - CONFIRMED TICKET CANCELLATION

किसी कारणवश पूर्व निर्धरित यात्रा को रद्द करना पड़ता है. ऐसी स्थिति में टिकट रद्द कराने के लिए भी रेलवे में नियम हैं.

Railway
भारतीय रेल (Getty Images)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 6, 2024, 1:45 PM IST

हैदराबादः हम में से ज्यादातर लोग लंबी दूरी की आरामदेह यात्रा के लिए टिकट का रिजर्वेशन कराते हैं. इसके लिए यात्रा शुल्क के साथ-साथ आरक्षण शुल्क रेलवे अदा करना पड़ता है. कई बार यात्रा का प्लान अचानक बदलना भी पड़ जाता है. ऐसी स्थिति में यात्री को टिकट रद्द (कैंसिल) कराना पड़ता है. अब सवाल यह उठता है कि रिफंड में कितना पैसा वापस मिलेगा और कितना कटेगा.

लोग चाहते हैं कि कम से कम पैसे कटेय इसके लिए कुछ नियम हैं, जिन्हें सभी को जानना चाहिए. आइये विस्तार से जानते हैं कि रेलवे ने टिकट कैंसिल करने के क्या नियम बनाए हैं.

क्रम टिकट रद्दीकरण के लिए प्रस्तुत करने का समय मैक्सिममकैंसिलेशन चार्ज न्यूनतम कैंसिलेशन चार्ज (रुपये में)
IA 2A FC 3A CC SL 2S
1. गाड़ी के निर्धारित छूटने के समय से 48 घंटे से अधिक समय पहले ------ 240 200 200 180 180 120 60
2. गाड़ी के निर्धारित छूटने के समय 48 घंटे या उससे कम समय पहले तथा गाड़ी के निर्धारित समय से 12 घंटे पहले तक 25 फीसदी 240 200 200 180 180 120 60
3. गाड़ी के निर्धारित छूटने के समय से कम समय पहले तथा निर्धारित छूटने के समय से 4 घंटे पहले तक बिना किसी दूरी को ध्यान में रखते हुए 50 फीसदी 240 200 200 180 180 120 60

उपयोग में नहीं लगाए गए आरक्षित कन्फर्म टिकट पर किराया वापसी

  1. कंप्यूटरीकृत आरक्षण प्रणाली वाले किसी भी काउंटर से या धनवापसी के लिए नामित स्टेशनों के काउंटरों से आरक्षित कन्फर्म टिकट को रद्द कराकर राशि वापस ली जा सकती है.
  2. गाड़ी के खुलने के लिए निर्धारित समय से 4 घंटे से कम समय के बाद कंफर्म आरक्षित टिकट पर कोई धनवापसी नहीं दी जाएगी.
  3. एक से अधिक व्यक्तियों के लिए जारी किये गए पार्टी/कुटुंब टिकट पर जिसमें कुछ व्यक्तियों का निश्चित आरक्षण हो और कुछ यात्री प्रतिक्षा सूची/आरएसी में हो, वहां निश्चित आरक्षण वाले यात्रियों को को केवल लेखन शुल्क घटाकर राशि वापस करने का प्रावधान है. लेकिन शर्त है कि पूरा टिकट गाड़ी के निर्धारित प्रस्थान के समय से 30 मिनट पहले तक रद्दीकरण के लिए प्रस्तुत किया गया हो.

लेखन शुल्क क्या हैः
नियम के अनुसार द्वितीय श्रेणी के अनारक्षित टिकटों पर 30 रुपये लेखन शुल्क काटकर राशि वासी किया जायेगा. द्वितीय श्रेणी के आरक्षित टिकटों और अन्य श्रेणियों प्रतिक्षा सूची के टिकटों पर 60 रुपये लेखन शुल्क टिकट रद्दीकरण के दौरान काटा जाएगा.

ये भी पढ़ें

Indian Railway Warning: वंदे भारत पर पत्थर फेंके तो होगी 5 साल की सजा, 39 आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details