कोच्ची: भारतीय नौसेना के प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा कि भारतीय नौसेना के युद्धपोत आईएनएस सुमित्रा ने 19 चालक दल के सदस्यों और एक जहाज को सशस्त्र सोमाली समुद्री डाकुओं से बचाकर दूसरा सफल समुद्री डकैती रोधी अभियान चलाया है. प्रवक्ता ने सोशल मीडिया एक्स पर इस बारे में जानकारी दी.
जानकारी के मुताबिक, यह ऑपरेशन आईएनएस सुमित्रा की ओर से सोमवार को सोमालिया के पूर्वी तट और अदन की खाड़ी में समुद्री डकैती विरोधी अभियान में ईरानी ध्वज वाले मछली पकड़ने वाले जहाज इमान को सोमाली समुद्री लुटेरों से सुरक्षित रूप से बचाने के बाद किया गया था. ईरानी ध्वज वाले मछली पकड़ने वाले जहाज में चालक दल के 17 सदस्य सवार थे.
भारतीय नौसेना ने कहा कि उसके युद्धपोत आईएनएस सुमित्रा ने जहाज को रोका और नाव के साथ चालक दल के सभी 17 सदस्यों की सुरक्षित रिहाई के लिए समुद्री डाकुओं को मजबूर करने के लिए स्थापित एसओपी के अनुसार काम किया और नाव के साथ चालक दल के सभी 17 सदस्यों की सफल रिहाई सुनिश्चित की.