हैदराबाद:देश की सुरक्षा को लेकर बड़ी खबर है.भारतीय नौसेना भारत ने K-4, पनडुब्बी से प्रक्षेपित बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया. ये परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है. यह परीक्षण बुधवार की सुबह बंगाल की खाड़ी में विशाखापत्तनम के तट के पास नव-निर्मित परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्बी आईएनएस (INS) अरिघाट से किया गया.
कलाम-4 की मारक क्षमता 3,500 किलोमीटर
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नेवी K-4 बैलिस्टिक मिसाइल की मारक क्षमता 3,500 किलोमीटर है. बता दें कि परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्बी आईएनएस (INS) अरिघाट हाल ही में नौसेना में शामिल की गई. परीक्षण के परिणामों का विश्लेषण किया जा रहा है. विवरण का विश्लेषण बारीकी किया जा रहा है.
ताकि यह पता लगाया जा सके कि मिसाइल ने अपने परीक्षण मापदंडों और उद्देश्यों को सफलतापूर्वक पूरा किया या नहीं. पूर्ण विश्लेषण के बाद संबंधित अधिकारी शीर्ष सैन्य और राजनीतिक अधिकारियों को सटीक जानकारी से अवगत कराएंगे.
परमाणु-सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल को 3,500 किलोमीटर की मारक क्षमता के लिए डिजाइन किया गया है. पिछले कई सालों से इस परियोजना पर काम चल रहा था.
k-4 परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम
भारत के रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित के-4 बैलिस्टिक मिसाइल को कलाम-4 के नाम से भी जाना जाता है. ये परमाणु सक्षम मध्यम दूरी की पनडुब्बी से प्रक्षेपित बैलिस्टिक मिसाइल है. आईएनएस अरिघाट अरिहंत श्रेणी की पनडुब्बी का हायर वर्जन है.
भारत ने 27 से 30 नवंबर के बीच 3,490 किलोमीटर के उड़ान गलियारे में मध्यम दूरी की मिसाइल के परीक्षण के लिए एयरमेन को नोटिस और सार्वजनिक चेतावनी जारी की थी.