दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'आपका पैकेज गोदाम में है', अगर आपको मिला है मैसेज तो हो जाएं सावधान, सरकार ने दी चेतावनी - Fake India Post Message - FAKE INDIA POST MESSAGE

Fake India Post Message: पोस्ट ऑफिस के नाम से अगर कोई मैसेज या लिंक आए, तो सावधान रहिए. स्कैमर्स लोगों की पर्सनल जानकारी चुराने के लिए आपके फोन पर SMS भेज रहे हैं. इस मैसेज में एक लिंक भी अटैच होता है. इस लिंक पर क्लिक करते ही आप मैलिशियस वेबसाइट्स पर पहुंच जाते हैं.

Fake India Post Message
फेक इंडिया पोस्ट मैसेज (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 19, 2024, 5:05 PM IST

नई दिल्ली: भारत सरकार ने लोगों को फेक इंडिया पोस्ट फेक स्कैम से बचने की चेतावनी जारी की है. सरकार ने कहा है कि कुछ स्कैमर्स इंडिया पोस्ट के नाम पर फर्जी कूरियर घोटाले को अंजाम दे रहे हैं. भारत सरकार की चेतावनी काफी गंभीर है, क्योंकि इस स्कैम को SMS के जरिए एक यूआरएल भेज कर अंजाम दिया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक स्कैमर एसएमएस के माध्यम से लोगों को मैलिशियस वेबसाइट्स पर उनकी डिटेल शेयर करने के लिए कहते हैं और फिर आपकी पर्सनल जानकारी चुरा लेतें हैं. सरकार अब लोगों को ऐसे मामलों में सावधान रहने के लिए कह रही है.

पीआईबी ने शेयर की पोस्ट
पीआईबी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें इंटरनेट के जरिए फैल रही इस फर्जी खबर के बारे में बताया गया है और लोगों को इस तरह के घोटालों के बारे में जागरूक करने की बात कही गई है.

इंडिया पोस्ट ने नहीं भेजा कोई मैसेज
पीआईबी ने अपनी पोस्ट में कहा कि क्या आपको भी इंडिया पोस्ट से एसएमएस मिला है जिसमें कहा गया है कि आपका पैकेज गोदाम में पहुंच गया है और अपने पैकेज को रिटर्न होने से बचाने के लिए केवल 48 घंटे के भीतर अपना पता अपडेट करने के लिए कहा गया है? पीआईबी ने पुष्टि की कि यह मैसेज फर्जी है और इंडिया पोस्ट ने ऐसा कोई मैसेज जारी नहीं किया है.

क्या है मैसेज?
अगर आपको इंडिया पोस्ट से कोई SMS मिला है, जिसमें लिखा हो कि आपका पैकेज गोदाम में आ गया है और हमने दो बार डिलीवरी का प्रयास किया, लेकिन पता और जानकारी अधूरी होने के कारण हम सामान को आप तक नहीं पहुंचा पाए. कृपया 48 घंटों के भीतर अपनी कॉन्टैक्ट डिटेल और एड्रेस अपडेट करें, नहीं तो पैकेज वापस भेज दिया जाएगा. अपडेट पूरा होने के बाद हम 24 घंटों के भीतर फिर से डिलीवरी करने का प्रयास करेंगे. इस SMS के साथ एक लिंक भी दिया होता है, जहां आप डिलीवरी के लिए अपनी डिटेल अपडेट कर सकते हैं.

कैसे करें फेक वेबसाइट की पहचान
मैसेज को लेकर सबसे बड़ी चेतावनी उसमें अटैच लिंक है, जो indiapos.gvs.top/IN है. बता दें कि ज्यादातर सरकारी एजेंसियां अपनी वेबसाइटों के लिए .gov.in URL का इस्तेमाल करती हैं और रियल इंडिया पोस्ट URL में भी यही लिखा है. आप इन लिंक को खोलने से पहले हमेशा ऑनलाइन क्रॉस-चेक कर सकते हैं

यह भी पढ़ें- शेयर ट्रेड‍िंग में मुनाफा पाने के चक्‍कर में शख्‍स ने गंवाए 36.43 लाख, व‍िदेश से ऑपरेट हो रहा स‍िंड‍िकेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details