नई दिल्ली : भारतीय तट रक्षक बल ने रविवार रात में एक त्वरित ऑपरेशन को अंजाम दिया. तट रक्षक बलों ने 11 लोगों की जिंदगियों को बचाया. उन्होंने सी-एयर सर्च और रेसक्यू को सफलतापूर्वक संचालित किया.
दरअसल, एमवी आईटीटी प्यूमा कोलकाता से पोर्ट ब्लेयर जाते समय डूब गया. यह सागर द्वीप के दक्षिण में 90 समुद्री मील (एनएम) पर डूबा. उस समय इस पर 11 लोग सवार थे. भारतीय तटरक्षक जहाज सारंग और अमोघ ने सीजी डोर्नियर विमान के साथ बेहद खराब समुद्री परिस्थितियों में ऑपरेशन को अंजाम दिया.