दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारतीय तट रक्षक बलों का खतरनाक ऑपरेशन, कई जिंदगियों को बचाया - Indian Coast Guard Operation - INDIAN COAST GUARD OPERATION

रात के अंधेरे में इंडियन कोस्ट गार्ड ने एक खतरनाक ऑपरेशन को अंजाम दिया. कोलकाता से पोर्ट ब्लेयर जा रहे एमवी आईटीटी प्यूमा के सागर द्वीप के दक्षिण में 90 समुद्री मील दूर डूबने के बाद तटरक्षकों ने यह कार्रवाई शुरू की थी.

Indian Coast Guard Operation
भारतीय तट रक्षक बल का ऑपरेशन (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 26, 2024, 9:46 AM IST

Updated : Aug 26, 2024, 10:01 AM IST

नई दिल्ली : भारतीय तट रक्षक बल ने रविवार रात में एक त्वरित ऑपरेशन को अंजाम दिया. तट रक्षक बलों ने 11 लोगों की जिंदगियों को बचाया. उन्होंने सी-एयर सर्च और रेसक्यू को सफलतापूर्वक संचालित किया.

दरअसल, एमवी आईटीटी प्यूमा कोलकाता से पोर्ट ब्लेयर जाते समय डूब गया. यह सागर द्वीप के दक्षिण में 90 समुद्री मील (एनएम) पर डूबा. उस समय इस पर 11 लोग सवार थे. भारतीय तटरक्षक जहाज सारंग और अमोघ ने सीजी डोर्नियर विमान के साथ बेहद खराब समुद्री परिस्थितियों में ऑपरेशन को अंजाम दिया.

Last Updated : Aug 26, 2024, 10:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details