जम्मू: पूरा देश 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ मनााएगा. जम्मू-कश्मीर में स्वतंत्रता दिवस पर आतंकी खतरे को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां सीमाओं पर हाई अलर्ट पर हैं. ईटीवी भारत की टीम भारत-पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास नौशेरा और सुंदरबनी सेक्टर पहुंची और जाना कि भारतीय सेना के जवान जम्मू संभाग के राजौरी जिले में सुंदरबनी और नौशेरा सेक्टर में एलओसी पर किस तरह से निगरानी कर रहे हैं.
ईटीवी भारत को बॉर्डर पर ग्राउंड जीरो से मिली जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा बलों को ऐसी जानकारी मिली है कि लश्कर और जैश जैसे आतंकी संगठन 15 अगस्त से पहले जम्मू-कश्मीर में आतंकियों को भारतीय सीमा में घुसाने की साजिश रच रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, आतंकी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में छोटे-छोटे समूहों में लॉन्चिंग पैड पर मौजूद हैं. इनपुट मिलने के बाद भारतीय सेना ने घुसपैठ के खिलाफ अभियान को मजबूत कर दिया है और पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को नाकाम करने के लिए सुरक्षा घेरा और कड़ा कर दिया है.
आतंकी की घुसपैठ को लेकर इनपुट मिलने के बाद अंतरराष्ट्रीय सीमा से लेकर एलओसी तक सुरक्षा एजेंसियों ने कई सुरक्षा उपाय किए हैं. सेना की टुकड़ियां एलओसी से सटे इलाकों में गश्त कर रही हैं और सीमा पार से होने वाली हर हरकत पर नजर रखी जा रही है. सीमा के पास पाकिस्तान की हर हरकत पर नजर रखने के लिए सीमावर्ती इलाकों में हाईटेक कैमरे लगाए गए हैं. एलओसी पर सेना कड़ी निगरानी कर रही है और एरिया डोमिनेशन एक्सरसाइज शुरू की गई है. फेंसिंग एरिया डोमिनेशन पार्टी जीरो लाइन पर गश्त कर रही है.
सुंदरबनी और नौशेरा में मौजूद रक्षा अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी आतंकी संगठन अपने ऑपरेशन के तरीके बदलते रहते हैं, इसे ध्यान में रखते हुए सुरक्षा बलों की जवाबी योजना तैयार है और हाई डेफिनिशन कैमरों से पाकिस्तानी क्षेत्र पर नजर रखी जा रही है.