नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है. एक तरफ जहां दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास पर एनडीए के घटक दलों के नेताओं की बैठक हुई, वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की भी बैठक हुई. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी, 'आप' सांसद राघव चड्ढा समेत 33 बड़े नेता बैठक में शामिल हुए.
राहुल गांधी और अखिलेश यादव बैठक में एक साथ बैठे नजर आए. इस दौरान शरद पवार समेत सभी नेता राहुल-अखिलेश को शाबाशी देते हुए नजर हुए. वहीं, बैठक की एक तस्वीर में राहुल गांधी हाथ जोड़कर सभी नेताओं का धन्यवाद करते हुए दिख रहे हैं.
जनादेश स्पष्ट रूप से पीएम मोदी के खिलाफ...
बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि विपक्षी दलों ने एकजुट होकर और पूरी दृढ़ता से चुनाव लड़ा. इंडिया गठबंधन उन सभी दलों का स्वागत करता है जो भारतीय संविधान की प्रस्तावना में निहित मूल्यों और आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक न्याय के लिए इसके कई प्रावधानों के प्रति अपनी मौलिक प्रतिबद्धता को साझा करते हैं. उन्होंने कहा कि यह जनादेश स्पष्ट रूप से पीएम मोदी के खिलाफ है, उनके और उनकी राजनीतिक शैली के खिलाफ है. यह स्पष्ट नैतिक हार के साथ पीएम मोदी के लिए व्यक्तिगत रूप से बहुत बड़ी राजनीतिक क्षति है.
दो सहयोगियों के बिना सरकार नहीं चला पाएंगे पीएम मोदी...
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी बैठक में भाग लेने पहुंचे. उन्होंने कहा कि एनडीए के पास संख्याबल तो है, लेकिन हम चाहते हैं कि जो सरकार बने, वह बिहार का ख्याल रखे और सुनिश्चित करे कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले. नीतीश कुमार के लिए यह अच्छा मौका है, अगर वह किंगमेकर हैं, तो उन्हें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले और पूरे देश में जातिगत जनगणना कराई जाए.