कांकेर में करोड़पति बनने के लिए नाती ने नानी को सांप से डसवाकर कराया मर्डर - सांप से डसवाकर कराया मर्डर
grandson wrote death order for grandmother पखांजूर में लालची नाती ने करोड़पति बनने के लालच में अपनी ही नानी का कत्ल सांप से डसवाकर करा दिया. कत्ल कराने के लिए शाातिर शख्स ने संपेरे को भी अपनी साजिश में शामिल कर लिया था. conspiracy to grab insurance money
कांकेर:पखांजूर में करोड़पति बनने के लालच में युवक शैतान बन बैठा. युवक ने पहले तो अपनी नानी का करोड़ों का बीमा कराया फिर उसकी हत्या सांप से डसवाकर करा दी. हत्या की इस साजिश में युवक का साथ एक संपेरे और बीमा करने वाले एजेंट ने दी. पुलिस ने अब तीनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. युवक चंद महीनों में करोड़पति बनने के चक्कर में अब सलाखों के पीछे पहुंच गया है.
नाती ने नानी को सांप से डसवाया:बांदे थाना इलाके में रहने वाली रानी पठारिया के पति की मौत हो गई थी. पति की मौत के बाद रानी अपनी बेटी के पास रहने के लिए आ गई. मृतक महिला का नाती आकाश जल्दी अमीर बनने का शौक रखता था. उसने जल्दी करोड़पति बनने के लिए बीमा एजेंट के साथ एक साजिश रची. साजिश के तहत पहले तो आकाश ने अपनी नानी का एक्सीडेंटल बीमा कराया. बीमा कराने के बाद उसने नानी के मौत की साजिश रचनी शुरु कर दी. बीमा एजेंट ने बताया कि अगर सांप कांट से महिला की मौत होती है तो ऐसे में बीमे की राशि उसे मिल जाएगी.
''सुनियोजित तरीके से इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया. मर्डर के लिए बाकायदा संपेरो को भी पैसे दिए गये थे. संपेरे ने जहरीले सांप बुजुर्ग महिला को कटवाया जिससे महिला की मौत हो गई. युवक का उद्देश्य था कि बीमा की जो राशि करोड़ों में थी उसे हासिल किया जा सके. पुलिस ने दस लाख रुपए भी बरामद कर लिये हैं. पुलिस ने हत्या के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए लोगों में बीमा एजेंट भी शामिल है जिसने साजिश में युवक का साथ दिया''.-प्रशांत शुक्ला, एएसपी, पखांजूर
करोड़पति बनने के चक्कर में हत्या:आकाश ने प्लान बनते ही पहले संपेरे की व्यवस्था की. संपेरे के पास जाकर उसे लालच दिया कि अगर वो जहरीले सांप से उसकी नानी को कटवा देगा तो उसे तीस हजार रुपए मिलेंगे. संपेरा पैसे के लालच में आ गया. संपेरे के तैयार होते ही आरोपी आकाश ने किराए का वाहन बुक कर नानी को लेकर संपेरे के पास पहुंचा. संपेरा पहले से ही तैयार बैठा था. आरोपी और संपेरे ने मिलकर नानी को सांप से डसवाया. जब महिला की मौत हो गई तो उसे दुर्घटना का शक्ल देकर लोगों को बताया कि सांप के काटने से उसकी नानी चल बसी.
आरोपियों ने कबूला अपना गुनाह:बुजुर्ग महिला की हत्या के कुछ महीनों बाद ही बीमा एजेंट ने क्लेम के कागजात तैयार कर दिए. बीमा के कागजात बनते ही एजेंट ने संबंधित कंपनी को क्लेम भेज दिया. कंपनी ने भी क्लम की राशि 1 करोड़ 2 लाख रुपए परिवार को सौंप दिए. आठ महीने पहले रानी पठारिया की मौत को लेकर पुलिस अपनी जांच में जुटी थी. जांच के दौरान पुलिस को कुछ शक महसूस हुआ. पुलिस ने परिवार वालों से फिर एक बार पूछताछ की. पूछताछ के दौरान आकाश बार बार अपना बयान बदल रहा था. पुलिस ने जब उसके साथ सख्ती दिखाई तो वो टूट गया. आकाश ने बताया कि उसने जल्द करोड़पति बनने के लालच में अपनी ही नानी का कत्ल करा दिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से दस लाख की नकदी और मृतक महिला के जेवरात बरामद कर लिए हैं.