हैदराबाद: पूरे देश में इस समय मौसम के अलग-अलग रंग दिखाई दे रहे हैं. कहीं भीषण लू का दौर जारी है, तो कहीं जमकर बारिश हो रही है. भारतीय मौसम विभाग की मानें तो इस पूरे सप्ताह कई राज्यों राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली में हीटवेव चलेगी. वहीं, दक्षिण भारत के राज्यों केरल, तमिलनाडु में जमकर बारिश होने की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग ने बताया कि केरल के पथानामथिट्टा और इडुक्की में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम सहित कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. केरल की जनता से सुरक्षा बरतने की अपील की गई है. इसके साथ-साथ मछुवारों से समुद्र में न जाने को भी कहा गया है. तमिलनाडु में भी कुछ स्थानों पर भी भारी बारिश की बात कही गयी है. तेलंगाना, कर्नाटक, लक्षद्वीप में बारिश की संभावना है.