हरदोई/लखीमपुर खीरी/कन्नौज:चौथे चरण के लिए मतदान के कुछ दिन ही शेष रह गए हैं. जिसको लेकर राजनीतिक दलों के नेताओं ने प्रचार में अपनी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार ताबड़तोड़ हरदोई, लखीमपुर खीरी और कन्नौज लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान अमित शाह के निशाने पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और राहुल गाधी रहे.
हरदोई के सीएसएन कॉलेज के ग्राउंड में गृहमंत्री शाह ने अपने भाषण की शुरुआत हरदोई में हुए दोनों अवतारों व प्रसिद्ध स्थलों और व्यक्तियों का जिक्र कर की. अमित शाह ने युवाओं से कहा कि आप सब मेरे जिगर के टुकड़े हो, और इस बार 73 नही 80 की 80 सीटें जिताकर भेजना. गृहमंत्री ने आगे कहा कि अगर धोखे से भी अखिलेश भईया या राहुल बाबा सत्ता में आ गए तो दोनों शहजादे मिलकर राम मंदिर पर बाबरी ताला लगवा देंगे. अखिलेश भईया, डिंपल भाभी, राहुल बाबा ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण इसलिए ठुकरा दिया, क्योंकि यह लोग अपनी तुष्टिकरण वाली नीति के चलते अपने वर्ग विशेष के वोटबैंक के छिटकने से डरते हैं.
गृहमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान के नेता राहुल बाबा को इसलिए पीएम बनते हुए देखना चाहते हैं, क्योंकि राहुल बाबा भारत में पाकिस्तान का एजेंडा चलाने का काम करते हैं. इंडी गठबंधन कोई गठबंधन नहीं बल्कि घमंडिया गठबंधन है. इसलिए अखिलेश भईया सरदार पटेल की मूर्ति की स्थापना कार्यक्रम में जिन्ना जिंदाबाद के नारे लगाते हैं. गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि एक ओर भ्रष्टाचारियों का गठबंधन है और दूसरी ओर ईमानदार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है. एक ओर थाईलैंड में छुट्टियां मनाने वाले राहुल बाबा हैं और दूसरी ओर सैनिकों के बीच जाकर उनका मनोबल बढ़ाने वाले पीएम मोदी हैं. एक ओर आलिया-मालिया जालिया हैं. तो वही दूसरी ओर पाकिस्तान को घर में घुसकर मारने वाले पीएम मोदी है. गृहमंत्री अमित शाह ने जनसभा में मौजूद लोगों से कहा कि मिश्रिख और हरदोई से दोनों रावत प्रत्याशियों को जिताकर उनके साथ 400 लड्डू भेजना ताकि चुनाव जीतकर आए भाजपा के 400 सांसदों का संडीला के लड्डुओं से मुंह मीठा करा सकूं.