हैदराबाद :तेलंगाना में मेडचल-मलकाजीगिरी जिले में एक युवक की हत्या किए जाने के बाद आरोपियों के द्वारा घटना का सेल्फी वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए जाने का मामला सामने आया है. इस संबंघ में बाचुपल्ली पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस सिलसिले में तीन युवकों को हिरासत में लिया गया है.
बताया जाता है कि बाचुपल्ली पुलिस स्टेशन के अंतर्गत प्रगति नगर में पुरानी गुटबाजी में एक युवक की चाकुओं से गोदकर और पत्थर मारकर हत्या कर दी गई. घटना के मुताबिक एसआर नगर के दासाराम बस्ती निवासी तेजस उर्फ सिद्धू (21) पिछले साल हुई अरुण नामक युवक की हत्या के मामले में एक आरोपी था. उस मामले में वह जेल भी गया था और दो महीने पहले ही वह जेल से रिहा हुआ था.
इसके बाद वह एसआर नगर से प्रगति नगर के बथुकम्मा कुंटा में शिफ्ट हो गया. वह वहां पर अपनी मां के साथ रहता था. रविवार की रात को तेजस की मां गांव गई थी. अकेले होने की वजह से तेजस ने अपने दोस्तों महेश, शिवप्पा और समीर को अपने घर पर बुलाया. आधी रात तक सभी ने एक साथ शराब पी. बाद सोमवार सुबह करीब 3.30 बजे तीन अज्ञात युवक बाइक पर आए और काम होने की बात कहकर तेजस को प्रगतिनगर के बथुकम्मा घाट ले गए.
पूर्व निर्धारित योजना के मुताबिक आरोपियों ने तेजस पर हमला कर दिया. उन्होंने तेजस पर चाकुओं से अंधाधुंध हमला कर दिया और उसे पत्थर से पीटा गया. इस दौरान तेजस पर 11 जगहों पर चाकू मारे गए थे, जिससे वह हांफ रहा था. इतना ही नहीं हत्या के बाद आरोपियों ने सेल्फी वीडियो और उसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया. पोस्ट में जिक्र किया गया कि उन्होंने अरुण की हत्या का बदला ले लिया है. वहीं सुबह कुकटपल्ली एसीपी के श्रीनिवास राव और बाचुपल्ली सीआई जे उपेन्द्र यादव ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. साथ ही तेजस के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गांधी अस्पताल ले जाया गया. साथ ही हत्या के संदेह में तीन युवकों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें - पुणे की इंजीनियरिंग छात्रा का अपरहण के बाद मर्डर, क्लास फ्रेंड भी वारदात में शामिल