हैदराबाद (तेलंगाना):आंध्र प्रेदश में सत्ता गंवाते ही पूर्व मुख्यमंत्री और वाईएसआरसीपी के मुखिया जगन मोहन रेड्डी के घर पर अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया है. ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) के अधिकारियों ने रेड्डी के लोटस पॉन्ड स्थित आवास के सामने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया. जीएचएमसी ने कार्रवाई करते हुए करीब तीन पुलिस सुरक्षा शेड को धवस्त किए. जीएचएमसी ने यह कार्रवाई अतिक्रमण, भवन नियमों के उल्लंघन संबंधी शिकायत के आधार पर की है.
जगन रेड्डी के घर पर जीएचएमसी की कार्रवाई
दरअसल आंध्र के पूर्व सीएम रेड्डी के लिए इस अनाधिकृत निर्माण ने सड़क पर अतिक्रमण कर लिया था. जिसके कारण आने जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था. इसको लेकर शिकायत भी की गई थी. जिसके बाद हैदराबाद नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया.
केसीआर से जगन के अच्छे संबंध
2023 के विधानसभा चुनावों में के चंद्रशेखर राव (केसीआर) के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) को हराकर तेलंगाना में कांग्रेस की सत्ता में वापसी के बाद जगन रेड्डी के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है. पूर्व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली बीआरएस सरकार के जगन मोहन रेड्डी के साथ अच्छे संबंध थे.
विधानसभा चुनाव में YSRCP की करारी हार
बता दें कि, इस साल आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनावों में, जगन रेड्डी के नेतृत्व वाली वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) को तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी), जनसेना और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच त्रिपक्षीय गठबंधन के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा. 2019 के चुनाव में कुल 175 विधानसभा सीटों में से 151 सीटें जीतने वाली वाईएसआरसीपी 2024 के चुनाव में महज 11 सीटों पर सिमट गई.
ये भी पढ़ें:चंद्रबाबू नायडू के प्रति जनता की सहानुभूति, वाईएसआर के खिलाफ 'गुस्सा'