दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना: ऑटो में मिली चेन को थाने में जमा कराने गए बिजनेसमैन को आया हार्ट अटैक - Businessman died of heart attack - BUSINESSMAN DIED OF HEART ATTACK

Business man died of heart attack after returning gold chain: चांदी के जौहरी गोविंदराम सोनी को जब सोने की चेन मिली, तो वो उसे लौटाने पुलिस स्टेशन गए, जहां उनकी मौत हो गई.

Business man died of heart attack
व्यापारी की हार्ट अटैक से मौत

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 23, 2024, 10:19 AM IST

हैदराबाद:तेलंगाना मेंहैदराबाद के शाइनायतगंज पुलिस स्टेशन में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया हैं जब एक जौहरी की हार्ट अटैक से मौत हो गई. बता दें, वह ऑटो में मिली महिला की एक सोने की चेन सौंपने के लिए पुलिस स्टेशन जा रहा थे तभी यह हादसा हुआ. दक्षिण पश्चिम क्षेत्र के डीसीपी उदयकुमार रेड्डी के साथ गोशामहल एसीपी कोटला वेंकट रेड्डी और सीआई बालू चौहान ने शुक्रवार शाम को इस बात का खुलासा किया.

जानकारी के मुताबिक मेघना जिनकी सोने की चेन खो गई थी, शुक्रवार को वह किसी काम से हाई कोर्ट गई थीं. उन्होंने एक ऑटो बुक की. ऑटो में बैठने के बाद उनकी सोने की चैन अचानक वहीं गिर गई. जब उनको गले में चैन नहीं मिली तो उन्होंने फौरन इस बात की जानकारी अपने पति को दी. लेकिन बाद में उसी ऑटो को जौहरी गोविंदराम सोनी (70) ने बुक की. उनको उसमें वह सोने की चैन पड़ी मिली.

ऑटो चालक के जरिए जब गोविंदराम को पता चला कि उस ऑटो में पहले एक महिला सफर कर चुकी है, तो वह तुरंत पास के शाइनायतगंज पुलिस स्टेशन पहुंचे और चेन पुलिस को सौंप दी. इसी बीच मेघना ने ऑटो ड्राइवर को फोन किया और अपनी चैन के बारे में पूछा. ड्राइवर ने उन्हें घटना के बारे में बताया तो वह भी पति के साथ थाने पहुंच गईं.

पुलिस की मौजूदगी में गोविंदराम सोनी ने मेघना को वह चैन सौंप दी. हालांकि इसके बाद जो हुआ उसकी किसी ने भी कल्पना नहीं की थी. कुछ ही देर में जौहरी बेहोश होकर गिर पड़े. पुलिस ने तुरंत उन्हे उस्मानिया अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने पुष्टि की कि उनकी मौत हो चुकी है. पोस्टमॉर्टम के बाद शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया.

यह भी पढे़:हैदराबाद में मां और बेटी ने लूट की कोशिश को किया नाकाम - Hyderabad Robbery Attempt Foil

ABOUT THE AUTHOR

...view details