हैदराबाद:तेलंगाना मेंहैदराबाद के शाइनायतगंज पुलिस स्टेशन में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया हैं जब एक जौहरी की हार्ट अटैक से मौत हो गई. बता दें, वह ऑटो में मिली महिला की एक सोने की चेन सौंपने के लिए पुलिस स्टेशन जा रहा थे तभी यह हादसा हुआ. दक्षिण पश्चिम क्षेत्र के डीसीपी उदयकुमार रेड्डी के साथ गोशामहल एसीपी कोटला वेंकट रेड्डी और सीआई बालू चौहान ने शुक्रवार शाम को इस बात का खुलासा किया.
जानकारी के मुताबिक मेघना जिनकी सोने की चेन खो गई थी, शुक्रवार को वह किसी काम से हाई कोर्ट गई थीं. उन्होंने एक ऑटो बुक की. ऑटो में बैठने के बाद उनकी सोने की चैन अचानक वहीं गिर गई. जब उनको गले में चैन नहीं मिली तो उन्होंने फौरन इस बात की जानकारी अपने पति को दी. लेकिन बाद में उसी ऑटो को जौहरी गोविंदराम सोनी (70) ने बुक की. उनको उसमें वह सोने की चैन पड़ी मिली.