हैदराबाद : मंजीरा ग्रुप के निदेशक जी विवेकानंद को हैदराबाद के गाचीबोवली में रेडिसन ब्लू होटल में ड्रग्स के सेवन के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. विवेकानंद योगानंदम के बेटे हैं जिन्होंने हाल के विधानसभा चुनावों में सेरिलिंगमपल्ली विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था.
शुक्रवार की रात माधापुर एसओटी (विशेष अभियान दल) पुलिस ने होटल परिसर में कोकीन का सेवन किए जाने की सूचना पर होटल पर छापा मारा. लेकिन पहले से ही कोकीन का सेवन कर चुके विवेकानन्द को जब उनके दोस्तों ने उन्हें बताया कि पुलिस आ रही है तो वे वहां से भाग गए. इस पर पुलिस उसके घर गयी और विवेकानन्द को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से कोकीन खपाने के कागजात बरामद हुए हैं.साथ ही, केदार और निर्भय नाम के दो अन्य लोगों को भी उसके द्वारा दी गई जानकारी से रविवार रात गिरफ्तार कर लिया गया. मामले में सैयद अब्बास अली जेफ़री नाम का एक व्यक्ति ड्रग्स की आपूर्ति करता पाया गया.