नई दिल्ली: आज के दौर में परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN) एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट बन चुका है. इसका इस्तेमाल बैंकिंग, लेनदेन और इनकम टैक्स रिटर्न भरने जैसे अहम कामों में किया जाता है.पैन कार्ड के बिना आप बैंक में 50 हजार रुपये से अधिक का लेन-देन नहीं कर सकते. इसके अलावा आधार कार्ड और पैन कार्ड को लिंक करना भी जरूरी होता है. ऐसे में दोनों दस्तावेजों में दी गई जानकारी का मेल खाना जरूरी होता है.
गौरतलब है कि कई बार पैन कार्ड में नाम की गलत स्पेलिंग या टाइपिंग एरर हो जातें हैं, जिससे न केवल बैंक से संबंधित कामों में समस्या होती है, बल्कि आयकर संबंधित प्रक्रियाओं में भी मुश्किल का सामना करना पड़ता है.पैन कार्ड में नाम की गलती आपकी बैंकिंग और ITR फाइलिंग में बड़ा रोड़ा बन सकती है.
ऐसे में पैन कार्ड में नाम सही होना बेहद जरूरी है. अगर किसी वजह से पैन कार्ड में आपका नाम गलत हो गया है, तो उसे तुरंत ठीक करवा लें. सरकार ने इसे सुधारने के प्रोसेस को बेहद आसान बना दिया है. अब आप घर बैठे-बैठे ऑनलाइन अपने पैन कार्ड में दर्ज नाम को सही कर सकते हैं.