दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पैन कार्ड पर प्रिंट हो गया है गलत नाम, जानें कैसे करें अपडेट ? - NAME UPDATE ON PAN

अगर किसी वजह से पैन कार्ड में आपका नाम गलत हो गया है, तो उसे तुरंत ठीक करवा लें. इसकी प्रक्रिया काफी आसान है.

पैन कार्ड पर प्रिंट हो गया है गलत नाम
पैन कार्ड पर प्रिंट हो गया है गलत नाम (Getty Images)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 17, 2024, 7:43 PM IST

नई दिल्ली: आज के दौर में परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN) एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट बन चुका है. इसका इस्तेमाल बैंकिंग, लेनदेन और इनकम टैक्स रिटर्न भरने जैसे अहम कामों में किया जाता है.पैन कार्ड के बिना आप बैंक में 50 हजार रुपये से अधिक का लेन-देन नहीं कर सकते. इसके अलावा आधार कार्ड और पैन कार्ड को लिंक करना भी जरूरी होता है. ऐसे में दोनों दस्तावेजों में दी गई जानकारी का मेल खाना जरूरी होता है.

गौरतलब है कि कई बार पैन कार्ड में नाम की गलत स्पेलिंग या टाइपिंग एरर हो जातें हैं, जिससे न केवल बैंक से संबंधित कामों में समस्या होती है, बल्कि आयकर संबंधित प्रक्रियाओं में भी मुश्किल का सामना करना पड़ता है.पैन कार्ड में नाम की गलती आपकी बैंकिंग और ITR फाइलिंग में बड़ा रोड़ा बन सकती है.

ऐसे में पैन कार्ड में नाम सही होना बेहद जरूरी है. अगर किसी वजह से पैन कार्ड में आपका नाम गलत हो गया है, तो उसे तुरंत ठीक करवा लें. सरकार ने इसे सुधारने के प्रोसेस को बेहद आसान बना दिया है. अब आप घर बैठे-बैठे ऑनलाइन अपने पैन कार्ड में दर्ज नाम को सही कर सकते हैं.

पैन कार्ड में नाम अपडेट कैसे करें?
सबसे पहले NSDL की वेबसाइट पर जाए. अब वेबसाइट का होम पेज खुलने के बाद, ‘सर्विसेज’ के विकल्प पर क्लिक करें. यहां पर 'अपडेट/करेक्शन' का ऑप्शन सेलेक्ट करें. यहांआवश्यक विवरण जैसे कि पैन कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर के अंतिम चार अंक दर्ज करें. यह सुनिश्चित करें कि आपने आधार कार्ड में दर्ज नाम को सही-सही भरा है.

इसके बाद आपको ऑनलाइन पेमेंट करना होगा. आप इसे अपने डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, या नेट बैंकिंग के जरिए पे कर सकते हैं. पेमेंट की रसीद को डाउनलोड करके सेव कर लें. पेमेंट के बाद आपकी जानकारी UIDAI के सर्वर से वेरिफाई की जाएगी. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगाय ओटीपी को दर्ज करने के बाद जानकारी सबमिट कर दें.

सभी प्रक्रियाओं के पूरा होने के बाद आपका एप्लीकेशन प्रोसेस हो जाएगा. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपका पैन कार्ड अपडेट होने में कुछ दिन लग सकते हैं.

यह भी पढ़ें- पैन 2.0 बनवाने से पहले जान लें कितना पैसा होगा खर्च, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय डिलीवरी के कितनी देनी होगी फीस

ABOUT THE AUTHOR

...view details