नई दिल्ली:अगर आप बिना रिस्क के गारंटीड रिटर्न पाने के लिए निवेश करना चाहते हैं, तो पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकता है. PPF में निवेश करने के लिए आप घर बैठकर ऑनलाइन अकाउंट ओपन कर सकते हैं.
बता दें पीपीएफ एक सरकारी सेविंग स्कीम है, जिसमें निवेश करके आप अपनी बचत को सुरक्षित रख सकते हैं. साथ ही आपको इस पर अच्छा ब्याज भी मिलता है. इसकी सबसे बड़ी खास बात यह है कि इस पर मिलने वाले ब्याज और मैच्योरिटी अमाउंट दोनों पर टैक्स नहीं लगता है. इस योजना में निवेश की अवधि 15 साल की होती है. जिसे बाद में आप आगे बढ़ा भी सकते हैं.
कौन खोल सकता है पीपीएफ अकाउंट?
इस स्कीम में निवेश करने के लिए कोई भी भारतीय नागरिक पीपीएफ अकाउंट खोल सकता है. वहीं, नाबालिग के लिए उसके माता-पिता या अभिभावक अकाउंट खोल सकते हैं. इतना ही नहीं इस स्कीम में इंवेस्ट करने के लिए एनआरआई भी अकाउंट खोल सकते हैं.
कैसे करें निवेश?
पीपीएफ अकाउंट में आप मिनिमम 500 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं. इतना ही नहीं आप इस रकम को एक मुश्त या किस्तों में निवेश कर सकते हैं. अगर आप इस स्कीम में साल में1.5 लाख रुपये तक निवेश करते हैं, तो आपको इसमें 80C के तरह टैक्स में छूट मिलती है. सरकार हर तिमाही में पीपीएफ अकाउंट पर ब्याज दर निर्धारित करती है. वर्तमान में (2024-25), पीपीएफ पर लगभग 7.1 प्रतिशत सालाना ब्याज मिल रही है.