नई दिल्ली: भारतीय रेलवे देश की लाइफलाइन है. ट्रेन के जरिएरोजाना लाखों लोग सफर करके अपनी मंजिल तक पहुंचे हैं. लोगों को उनकी मंजिल तक पहुंच के लिए रेलेवे हर रोज हजारों ट्रेन का संचालन करता है. हालांकि, रेलवे के कई ऐसे नियम हैं, जिनके बारे में लोगों को कम ही जानकारी होती है. इसके चलते उन्हें कई बार जुर्माना तक भरना पड़ जाता है.
ऐसा ही नियम जनरल कोच के टिकट से जुड़ा है. इस नियम को लेकर ज्यादातर लोग अनजान हैं. उल्लेखनीय है कि जनरल टिकट लेकर लोग ट्रेन के उन डिब्बों में सफर करते हैं, जिनमें रिजर्वेशन की सुविधा नहीं होती है.
दरअसल, ट्रेन में फर्स्ट एसी, सेकेंड एसी, थर्ड एसी और स्लीपर क्लास के मुकाबले जनरल क्लास का टिकट काफी सस्ता होता है. ऐसे में कम दूरी के सफर करने वाले लोग पैसा बचाने के लिए जनरल क्लास से यात्रा करते हैं.
टिकट लेते समय दूरी का रखें ख्याल
हालांकि, कुछ लोग ट्रेनों में सीटों की कमी और पैसेंजर्स भीड़ के मद्देनजर लंबी दूरी के लिए भी जनरल टिकट से सफर करने लगते हैं. ऐसे में जनरल टिकट को लेकर रेलवे ने एक खास नियम बनाया है. इसके चलते आपको ट्रेन का टिकट लेते समय अपनी यात्रा दूरी और समय का खास ध्यान रखना चाहिए.