भुवनेशवर: ओडिशा पुलिस ने फिल्मी अंदाज ने एक महिला की हत्या की गुत्थी सुलझाई और तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. हाल ही में पुलिस ने कटक के काठजोड़ी नदी के तट पर एक 35 वर्षीय महिला का शव बरामद किया था. घटनास्थल से पुलिस को एक शर्ट मिली थी, जिसने पुलिस को अपराधी तक पहुंचाया.
इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि अपराध स्थल के पास मिली खून से सनी शर्ट पर दर्जी का टैग मिला था, जिसकी मदद ले ओडिशा पुलिस को एक रहस्यमय हत्या के मामले को सुलझाने और तीन लोगों को गिरफ्तार करने में मदद मिली.
न कोई शिकायत दर्ज और न कोई सुराग
पुलिस ने 13 दिसंबर को कंदरपुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाली काठजोड़ी नदी के तट पर एक 35 वर्षीय महिला का शव मिला था. मृतक की पहचान नहीं हो सकी और राज्य के किसी भी पुलिस स्टेशन में किसी ने कोई शिकायत भी दर्ज नहीं कराई थी.पुलिस के पास अपराधियों को पकड़ने के लिए हत्या में इस्तेमाल हुए चॉपर के अलावा कोई सुराग नहीं था.
कपड़ों पर मिला दर्जी का टैग
कटक के डीसीपी जगमोहन मीना ने कहा कि पुलिस के लिए इस मामले को सुलझाना एक बड़ी चुनौती थी. मीना ने कहा कि हालांकि मृतक महिला के दोनों हाथों पर टैटू पाए गए, लेकिन वे उसकी पहचान में मदद नहीं कर सके. वहीं, पुलिस को घटनास्थल के पास खून से सना एक शर्ट और पैंट मिली. दोनों कपड़ों पर 'न्यू स्टार टेलर्स' का टैग लगा हुआ था.
अपराधियों को ढूंढने के लिए पुलिस ने इस सुराग पर ध्यान केंद्रित किया. इसके बाद ओडिशा में इस नाम या इसके मिलते-जुलते नाम वाले करीब 10 दर्जियों की जांच की गई और उनके टैग के डिजाइन की तुलना मौके पर मिले शर्ट और पैंट के टैग से की गई. हालांकि, कोई मिलान नहीं मिला.