हावेरी :कर्नाटक के हावेरी में गुरुवार को हुए एक सड़क हादसे ने पूरे जिले को गमगीन कर दिया. इस हादसे में एक बच्ची सहित चार लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. जिनका इलाज चल रहा है. जानकारी के मुताबिक, हावेरी से तिरूपति जा रही एक कार का संतुलन बिगड़ा और वह सर्विस रोड पर पलट गई.
कार के पलट जाने की वजह से उसमें सवार सभी लोग सर्विस रोड गिर गए और मौत के मुंह में समा गए. वहीं, 6 लोगों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना हावेरी जिले के रानेबेन्नूर तालुक में राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर हलगेरी ब्रिज के पास आधी रात (गुरुवार) के आसपास हुई. पुलिस ने बताया कि इस हादसे में 6 गंभीर रूप से घायल लोगों का इलाज जारी है.