दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस की यात्रा की सफलता से भाजपा हताश, इसीलिए हुई हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी : जयराम

Congress leader Jairam Ramesh : कांग्रेस नेत जयराम रमेश ने कहा है कि झामुमो नेता हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी भाजपा की हताशा का परिणाम है. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा को पटरी से उतारने का भाजपा का प्रयास है. पढ़िए पूरी खबर... JMM leader Hemant Soren

Congress leader Jairam Ramesh
कांग्रेस नेत जयराम रमेश

By PTI

Published : Feb 1, 2024, 8:51 PM IST

जांगीपुर (पश्चिम बंगाल) : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने गुरुवार को दावा किया कि विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के प्रमुख सहयोगी दल झामुमो के नेता हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' की शानदार सफलता के बाद भाजपा की हताशा का नतीजा है. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में पत्रकारों से बातचीत में रमेश ने आरोप लगाया कि भाजपा की गतिविधियों का उद्देश्य विपक्षी नेताओं को डराना और 'इंडिया' गठबंधन की एकता को खंडित करना है.

रमेश ने कहा, 'सोरेन की गिरफ्तारी सहित भाजपा की हालिया कार्रवाइयां न्याय यात्रा को मिली गति को पटरी से उतारने का खुला प्रयास है.' उन्होंने यात्रा की प्रगति के साथ-साथ भाजपा द्वारा उठाए गए कई रणनीतिक कदमों पर प्रकाश डाला, जिसमें राजनीतिक हस्तियों का दल-बदल और सोरेन की गिरफ्तारी भी शामिल है.

रमेश ने कहा, '14 जनवरी को यात्रा की शुरुआत में मिलिंद देवड़ा का अचानक भाजपा में जाना, उसके बाद बिहार में यात्रा के प्रवेश से ठीक पहले जदयू का महागठबंधन से बाहर जाना और अब झारखंड आगमन की पूर्व संध्या पर हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी, भाजपा की हताशा का स्पष्ट संकेत है.' भाजपा पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, 'ये हरकतें भाजपा के अंतर्निहित डर और भ्रम को दर्शाती हैं. इस तरह की रणनीति का सहारा लेकर, वे विपक्षी आवाजों को दबाने और 'इंडिया' गठबंधन के भीतर एकजुटता को कमजोर करने की कोशिश करते हैं.'

उन्होंने सोरेन की गिरफ्तारी को भाजपा के आदिवासी विरोधी रुख का सबूत करार दिया. झामुमो के नेता हेमंत सोरेन को बुधवार रात उनके आधिकारिक आवास पर धनशोधन मामले में सात घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था. सोरेन (48) को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कथित भूमि धोखाधड़ी से जुड़े धनशोधन मामले में गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें - ममता के बिना 'इंडिया' गठबंधन की कल्पना नहीं की जा सकती: कांग्रेस

ABOUT THE AUTHOR

...view details