लखनऊ : हाथरस में सत्संग में मची भगदड़ से 60 लोगों की मौत की खबर से हर कोई स्तब्ध है. इस घटना में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. वहीं इस दुखद हादसे पर पीएम मोदी, सीएम योगी, राजनाथ सिंह समेत विपक्ष के नेताओं मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल-प्रियंका, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती ने दुख जताया है.
बता दें कि थाना कोतवाली सिकंदराराऊ इलाके के रतिभान पुर फुलराई गांव में सत्संग चल रहा था. समापन पर जब भीड़ बाहर निकल रही थी, तभी भगदड़ मच गई. भगदड़ में महिलाएं और बच्चे बुरी तरह कुचलते चले गए. इस भगदड़ में 100 श्रद्धालुओं की मरने की आशंका है.
वहीं इस घटना से हर कोई स्तब्ध है. पीएम मोदी, सीएम योगी समेत कई नेताओं ने हाथरस की दुखद घटना पर शोक जताया है. साथ ही घायलों के अति शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.
वहीं इस घटना के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपर मुख्य सचिव गृह दीपक कुमार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. साथ ही पुलिस प्रशासन से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर भेजकर राहत कार्य तेज करने और घायलों के इलाज आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी संदीप सिंह व मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह व पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार को तत्काल हाथरस में हुई घटनास्थल पर भेजा है. मुख्यमंत्री मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.