हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

हरियाणा में बीजेपी लहर के बावजूद हार गये ये 9 दिग्गज मंत्री, एक क्लिक में जानिए सभी के नाम

Haryana Election Result 2024: हरियाणा में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलने के बावजूद उसके 9 दिग्गज मंत्री चुनाव हार गये. देखिए सभी मंत्रियों के नाम.

Haryana Election Result 2024
हरियाणा में बीजेपी लहर के बावजूद हार गये ये 9 दिग्गज मंत्री (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 8, 2024, 5:10 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे लगभग आ गये हैं. अभी तक मिल रहे रुझानों में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिल रहा है. लेकिन बीजेपी की इस लहर में भी पार्टी के 8 मंत्री चुनाव हार गये हैं.

  1. थानेसर से बीजेपी उम्मीदवार और शहरी स्थानीय निकाय राज्य मंत्री सुभाष सुधा चुनाव हार गये हैं. उन्हें कांग्रेस के अशोक अरोड़ा ने 3 हजार से ज्यादा वोटों से हराया.
  2. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर भी जगाधरी सीट से हार गये हैं. उन्हें कांग्रेस के उम्मीदवार अकरम खान ने 7 हजार से ज्यादा वोटों से हराया
  3. सिंचाई एवं जल संसाधन राज्य मंत्री अभय सिंह यादव नांगल चौधरी से हार गये हैं. उन्हें कांग्रेस उम्मीदवार मंजू चौधरी से 6 हजार से ज्यादा वोटों से हार मिली.
  4. अंबाला सिटी से विकास एवं पंचायत राज्य मंत्री असीम गोयल हार गये. उन्हें करीब 11131 वोट से पराजय मिली. कांग्रेस के निर्मल सिंह चुनाव जीते.
  5. वित्त मंत्री जय प्रकाश दलाल लोहारू सीट से महज 792 वोट से हराया. उन्हें कांग्रेस के राजबीर फरतिया ने पराजित किया.
  6. स्वास्थ्य मंत्री कमल गुप्ता हिसार सीट से चुनाव हार गये. उन्हें निर्दलीय उम्मीदवार सावित्री जिंदल ने 18 हजार 941 वोट से हराया.
  7. खेल राज्य मंत्री संजय सिंह नूंह सीट से हार गये. संजय सिंह की जमानत भी जब्त हो गई. नूंह से कांग्रेस के प्रत्याशी आफताब अहमद जीते. दूसरे नंबर पर इनेलो के ताहिर हुसैन रहे.
  8. रानिया से रणजीत चौटाला भी चुनाव हार गये. यहां से इनेलो के अर्जुन चौटाला ने जीत दर्ज की. जबकि दूसरे नंबर पर कांग्रेस के सर्व मित्र रहे. उन्हें महज 4191 वोट से हार मिली.
  9. विधानसभा अध्यक्ष रहे ज्ञानचंद गुप्ता भी अपनी सीट पंचकूला से चुनाव हार गये हैं. उन्हें कांग्रेस प्रत्यासी और भजनलाल के बड़े बेटे चंद्रमोहन बिश्नोई ने 1997 वोटों से हराया.

ये भी पढ़ें- क्या हरियाणा चुनाव नतीजों में हो रहा 'खेल'? भूपेंद्र हुड्डा का बड़ा आरोप, कार्यकर्ताओं को दिया ये निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details