चंडीगढ़: हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने चुनाव आयोग को मेल (BJP letter to Election Commission) किया है. जिसमें उन्होंने अपील की है कि हरियाणा विधानसभा के लिए मतदान 1 अक्टूबर के बाद कराया जाए. उन्होंने लिखा कि सितंबर 28, 29 को छुट्टी है. शनिवार और रविवार की. जबकि 1 अक्टूबर को चुनाव के चलते छुट्टी है. इसके अलावा दो अक्टूबर को गांधी जयंती की छुट्टी है. जबकि 3 अक्टूबर को अग्रसेन जयंती की छुट्टी है.
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने लिखा कि इन छुट्टियों की वजह से वोटिंग परसेंटेज पर फर्क पड़ सकता है. इसलिए चुनाव (Haryana Assembly Election 2024) कुछ दिन बाद कराए जाएं. हरियाणा राज्य चुनाव अधिकारी पंकज अग्रवाल के मुताबिक बड़ौली ने ECI को इस संबंध में ईमेल की है.
हरियाणा का चुनावी कार्यक्रम: बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 1 अक्टूबर को मतदान होगा. इसके अलावा नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे. इससे पहले 5 सितंबर को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नोटिफिकेशन लागू होगी. इसी दिन नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. नामांकन की लास्ट डेट 12 सितंबर होगी. नामांकन की जांच 13 सितंबर को की जाएगी. नामांकन वापसी 16 सितंबर तक रहेगी.