दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हरियाणा विधानसभा चुनाव: BJP ने पहली सूची में 67 उम्मीदवारों की घोषणा की, जानें किसे कहां से मिला टिकट - Haryana Assembly Election 2024 - HARYANA ASSEMBLY ELECTION 2024

BJP Candidates list For Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने पहली सूची में 67 उम्मीदवारों की घोषणा की है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लाडवा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. भाजपा सांसद किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी को तोशाम सीट से टिकट मिला है.

BJP Candidates list For Haryana Election 2024
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 4, 2024, 8:27 PM IST

नई दिल्ली:हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने उम्मदीवारों की पहली सूची जारी कर दी है, जिसमें 67 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लाडवा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. अंबाला कैंट से अनिल विज को उम्मीदवार बनाया गया है.

नारनौल से कैप्टन अभिमन्यु को, फरीदाबाद से विपुल गोयल को टिकट मिला है. पंचकूला से ज्ञान चंद गुप्ता, जगाधरी से कंवर पाल गुर्जर, रतिया से सुनीता दुग्गल, आदमपुर से भव्य बिश्नोई और सोहना से तेजपाल तंवर चुनाव लड़ेंगे. भाजपा की राज्यसभा सांसद किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी को तोशाम सीट से टिकट मिला है.

किस सीट से किसे मिला टिकट

  • लाडवा - नायब सिंह सैनी
  • कालका - शक्ति रानी शर्मा
  • पंचकूला - ज्ञान चंद्र गुप्ता
  • अंबाला कैंट - अनिल विज
  • अंबाला शहर - असीम गोयल
  • मुलाना (एससी) - संतोष सरवन
  • सढ़ौरा (एससी) - बलवंत सिंह
  • जगाधरी - कुंवर पाल गुर्जर
  • यमुनानगर - घनश्याम दास अरोड़
  • रादौर - श्याम सिंह राणा
  • शाहबाद - सुभाष कलसाान
  • कलायत - कमलेश ढांडा
  • कैथल - लीला राम गुर्जर
  • करनाल- जगमोहन आनंद

दूसरे दलों से आए नेताओं को टिकट
हाल ही में पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) से भाजपा में शामिल हुए देवेंद्र सिंह बबली को टोहाना, राम कुमार गौतम को सफीदों और अनूप धानक को उकलाना से टिकट दिया गया है. इसके अलावा कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए संजय कबलाना को बेरी से पार्टी ने चुनाव मैदान में उतारा है.

हरियाणा में एक चरण में 5 अक्टूबर को चुनाव
हरियाणा विधानसभा की कुल 90 सीटों पर एक चरण में 5 अक्टूबर को चुनाव कराया जाएगा. जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे एक साथ 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे. इसके पहले चुनाव आयोग ने हरियाणा में 1 अक्टूबर को एक चरण में चुनाव कराने की घोषणा की थी, लेकिन बाद में आयोग ने तारीख में बदलाव किया.

यह भी पढ़ें-हरियाणा विधानसभा : कांग्रेस ने 90 में से 66 सीटों पर तय किए उम्मीदवार, राहुल सभी टिकटों पर चाहते हैं आम सहमति

ABOUT THE AUTHOR

...view details