हैदराबाद:नव वर्ष की शुरुआत को लेकर देशभर में लोगों में उमंग और उत्साह है. खुशियों के इस मौके को लोग अपने अंदाज से बीता रहे हैं. लोग एक दूसरे को नव वर्ष की बधाई दे रहे हैं. टूरिस्ट स्पॉट पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी है. वहीं, धार्मिक स्थलों पर भी सुबह से लोगों का तांता लगा है. कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है.
राष्ट्रपति का नये साल का संदेश
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नववर्ष 2025 की पूर्व संध्या पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा है, 'नववर्ष के इस शुभ अवसर पर मैं भारत और विदेशों में रहने वाले सभी भारतीयों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं. नए साल का आगमन हमारे जीवन में नई उम्मीदों, सपनों और आकांक्षाओं की शुरुआत का प्रतीक है.
नए साल का अवसर हमें अपनी इच्छाओं को पूरा करने के लिए नए जोश के साथ आगे बढ़ने का अवसर देता है. आइए हम नए साल का स्वागत खुशी और उत्साह के साथ करें और अपने समाज और राष्ट्र को एकता और उत्कृष्टता के पथ पर आगे ले जाएं.'
प्रधानमंत्री मोदी ने दी नववर्ष की शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नववर्ष 2025 के अवसर पर शुभकामनाएं दीं. उन्होंने एक्स पर कहा, 'यह वर्ष सभी के लिए नए अवसर, सफलता और अनंत खुशियां लेकर आए. सभी को उत्तम स्वास्थ्य और समृद्धि का आशीर्वाद मिले.'
दुनिया भर में नये साल का जोरदार स्वागत
सिडनी से लेकर मुंबई और नैरोबी तक दुनिया भर के समुदायों ने नये साल का जोरदार स्वागत किया. शानदार लाइट शो, आतिशबाजी, गले मिलने और बर्फ में डुबकी लगाने के साथ 2025 का स्वागत किया. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने नए साल 2025 का स्वागत जीवंत समारोहों और शानदार आतिशबाजी के साथ किया.