मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / bharat

जूनियर डॉक्टर से दुष्कर्म, मध्य प्रदेश के बंद बॉयज हॉस्टल में सीनियर डॉक्टर ने बुलाया था मिलने - GWALIOR MOLESTATION CASE

मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में जूनियर डॉक्टर के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है. जूनियर डॉक्टर ने सीनियर डॉक्टर पर आरोप लगाया है.

GWALIOR MOLESTATION CASE
एमपी में जूनियर डॉक्टर से दुष्कर्म (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 6, 2025, 3:10 PM IST

Updated : Jan 6, 2025, 4:25 PM IST

ग्वालियर:मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में गजराराजा मेडिकल कॉलेज की जूनियर डॉक्टर के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. दुष्कर्म का आरोप किसी और पर नहीं बल्कि सीनियर डॉक्टर पर लगा है. आरोपी डॉक्टर ने न सिर्फ जूनियर डॉक्टर के साथ दुष्कर्म किया बल्कि उसको धमकाया भी. घटना रविवार दोपहर की है. मेडिकल छात्रा ने कंपू पुलिस थाने में आरोपी मेडिकल छात्रा संजय कुमार इवने के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया है. छात्रा दतिया की रहने वाली बताई गई है.

बंद पड़े हॉस्टल में रह रहा था सीनियर डॉक्टर

गौर करने वाली बात यह है कि सीनियर बॉयज हॉस्टल जो पिछले डेढ़ साल से बंद पड़ा हुआ है, उसमें यह जूनियर डॉक्टर छात्र रह रहा था. वहीं हॉस्टल में उसने वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने आरोपी मेडिकल छात्र को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, रविवार शाम 25 साल की एक युवती कंपू थाने पहुंची. उसने बताया कि "वह जूनियर डॉक्टर है और दतिया में रहकर एमबीबीएस (MBBS) की पढ़ाई कर रही है. उसे फाइनल ईयर में एग्जाम में बैक आ गई थी.

ग्वालियर में जूनियर डॉक्टर से दुष्कर्म (ETV Bharat)

बॉयज हॉस्टल में जूनियर डॉक्टर से दुष्कर्म

अपनी बैक की परीक्षा देने के लिए वह ग्वालियर आई थी. जहां उसे ग्वालियर में एमबीबीएस करने वाला सीनियर डॉक्टर संजय कुमार इवने मिला. परीक्षा के बाद संजय उसे अपने साथ मेडिकल कॉलेज के पुराने बॉयज हॉस्टल के रूम में ले गया. यहां उसके साथ गलत हरकत करने लगा. जब छात्रा ने इस बात का विरोध किया तो संजय ने डरा धमका कर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया."

सीनियर डॉक्टर पर दुष्कर्म का आरोप (ETV Bharat)

पुलिस ने सीनियर डॉक्टर को किया गिरफ्तार

सीएसपी अशोक जादौनने बताया कि "फरियादी और आरोपी ने साथ में रहकर एमबीबीएस की तैयारी की थी, लेकिन दुष्कर्म की शिकार जूनियर डॉक्टर की फाइनल ईयर में बैक आ गई थी. जिसकी परीक्षा देने के लिए वह ग्वालियर आई थी. इसी दौरान आरोपी डॉक्टर ने इस घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल आरोपी डॉक्टर पुलिस की हिरासत में है और उससे पूछताछ की जा रही है."

Last Updated : Jan 6, 2025, 4:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details