ग्वालियर:मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में गजराराजा मेडिकल कॉलेज की जूनियर डॉक्टर के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. दुष्कर्म का आरोप किसी और पर नहीं बल्कि सीनियर डॉक्टर पर लगा है. आरोपी डॉक्टर ने न सिर्फ जूनियर डॉक्टर के साथ दुष्कर्म किया बल्कि उसको धमकाया भी. घटना रविवार दोपहर की है. मेडिकल छात्रा ने कंपू पुलिस थाने में आरोपी मेडिकल छात्रा संजय कुमार इवने के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया है. छात्रा दतिया की रहने वाली बताई गई है.
बंद पड़े हॉस्टल में रह रहा था सीनियर डॉक्टर
गौर करने वाली बात यह है कि सीनियर बॉयज हॉस्टल जो पिछले डेढ़ साल से बंद पड़ा हुआ है, उसमें यह जूनियर डॉक्टर छात्र रह रहा था. वहीं हॉस्टल में उसने वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने आरोपी मेडिकल छात्र को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, रविवार शाम 25 साल की एक युवती कंपू थाने पहुंची. उसने बताया कि "वह जूनियर डॉक्टर है और दतिया में रहकर एमबीबीएस (MBBS) की पढ़ाई कर रही है. उसे फाइनल ईयर में एग्जाम में बैक आ गई थी.