दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर फायरिंग, तस्कर की मौत - Smuggler Killed In Gunfight - SMUGGLER KILLED IN GUNFIGHT

Gunfight on Indo Bangla border : पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में भाटपारा सीमा चौकी क्षेत्र में भारत-बांग्लादेश सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के साथ गोलीबारी में एक संदिग्ध तस्कर मारा गया.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 14, 2024, 4:30 PM IST

जलपाईगुड़ी:पुलिस ने मंगलवार को बताया कि पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में भाटपारा सीमा चौकी क्षेत्र में भारत-बांग्लादेश सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के साथ गोलीबारी में एक संदिग्ध तस्कर मारा गया. मृतक की पहचान राजगंज थाना अंतर्गत बंगमाली चौलहटी इलाके के निवासी काजीरुल हक (46) के रूप में की गई है. बीएसएफ ने दावा किया कि संदिग्ध तस्करों को कल देर रात कंटीली बाड़ काटकर भारत में घुसने की कोशिश करते हुए पाया गया.

भारत बांग्लादेश सीमा (ETV Bharat)

बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक, बीती रात भारत-बांग्लादेश सीमा के भाटपारा बीओपी इलाके में तस्कर कंटीले तार काट रहे थे. तभी बीएसएफ जवान ने ऐसा करने से रोका. इस पर पहले बीएसएफ जवानों पर पथराव किया गया. जवानों पर धारदार हथियारों से भी हमला किया गया. बदमाशों के हमले से बीएसएफ जवान घायल हो गया.

पेट्रोलिंग इकाई के एक बीएसएफ जवान ने बदमाशों को डराने के लिए हवा में कुछ राउंड फायरिंग की, लेकिन बदमाशों ने जवानों पर गोलियां चला दीं. इसके बाद हुई गोलीबारी में बीएसएफ के कुछ जवान घायल हो गए. घटना जलपाईगुड़ी जिले के 195 बटालियन के भाटपारा बीओपी इलाके में हुई. पता चला है कि मृतक काजीरुल हक के खिलाफ विभिन्न पुलिस स्टेशनों में 12 मामले दर्ज हैं और उसकी पहचान बांग्लादेश में हिस्ट्रीशीटर के रूप में की गई है.

बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक, उपद्रवियों ने पहले जवानों पर पथराव किया और फिर फायरिंग की. बीएसएफ की गश्ती टीम को आत्मरक्षा में गोली चलानी पड़ी, जिसमें एक व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गया. जवानों द्वारा उन्हें जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बीएसएफ ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दे दी है.

ये भी पढ़ें

Watch : भारत-म्यांमार सीमा, बाड़ लगाने का फैसला संबंधों के लिए सकारात्मक नहीं है: पूर्व राजनयिक

ABOUT THE AUTHOR

...view details